15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राज अनादकट होंगे असली अभीर बिड़ला, सूरज सोनिक बोले- ट्विस्ट और नई कहानियां…

ये रिश्ता क्या कहलाता है में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. शो में हाल ही में नकली अभीर की एंट्री हुई है. जिसमें गुम है किसी के प्यार में के सूरज सोनिक देखे गए. ऐसे में फैंस क्यास लगा रहे हैं कि क्या असली अभीर राज अनादकट होंगे. आइये जानते हैं.

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है दिल जीत रहा है. यह शो हमेशा टॉप फाइव में से एक रहा है. सीरीयल 15 साल पहले शुरू हुआ था और आज भी दर्शकों को पसंद आ रहा है. फिलहाल शो की चौथी पीढ़ी चल रही है. अभीरा और अरमान की कहानी अब सबका ध्यान खींच रही है. रूही, अरमान और अभीरा के बीच का लव ट्रायंगल दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. इसके अलावा अक्षरा, अभिमन्यु और अभीर की कहानी में भी हम सभी की दिलचस्पी रही है. हम सभी ने अक्षरा की मौत देखी है और दिखाया गया था कि अभिमन्यु और अभीर अब नहीं रहे. हालांकि हाल ही में हमने शो में अभीर की एंट्री देखी. यह दिखाया गया है कि अभीर अभी भी जीवित है और हमें जल्द ही देखने को मिलेगा कि अभीर कौन है. बीते दिनों कहा जा रहा था कि गुम है किसी के प्यार में के एक्टर सूरज सोनिक ने नकली अभीर के तौर पर शो में एंट्री की. हालांकि, यह दिखाया गया कि नकली आभीर गोयनका हाउस में घुस गया और असली अभीर से बात कर रहा है, जिसने उसे वहां भेजा था.

क्या राज अनादकट होंगे ये रिश्ता क्या कहलाता है के अभीर

बताया जा रहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता राज अनादकट शो में अभीर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि, अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. अब बॉलीवुडलाइफ संग इंटरव्यू में सूरज सोनिक ने सभी राज पर से पर्दा उठाया है. उन्होंने कहा, “देखिए, मैं अभी आपको कुछ भी नहीं बता सकता क्योंकि इसमें बहुत सारे ट्विस्ट और नई कहानियां आ रही हैं. एक प्रोफेशनल अभिनेता होने के नाते, हम इसे तब तक साझा नहीं कर सकते जब तक कि यह टेलीकास्ट न हो जाए. हालांकि, दर्शकों को जो भी डाउट होगा वह इस महीने के अंत तक हल कर लिया जाएगा. काफी जल्दी सभी एपिसोड आ जाएंगे और सबको जवाब मिल जाएंगे.”

अभीरा से नफरत करने लगी है रूही

रूही की अभीरा के प्रति नापसंदगी बढ़ती जा रही है, क्योंकि वह इस फैक्ट को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि अरमान ने उसके बजाय अभीरा का पक्ष चुना. रूही गोयनका हाउस में बड़े धैर्य से अरमान का इंतजार कर रही है. उसे पूरा भरोसा है कि अरमान उसे पोद्दार हाउस वापस लेने जरूर आएगा. हालांकि, जब अरमान की मौजूदगी का कोई संकेत नहीं मिलता तो वह बेचैन हो जाती है. स्वर्णा रूही की स्थिति को समझती है और उसे सांत्वना देने की कोशिश करती है. वह रूही को समझाती है कि अब समय आ गया है कि उसे पूरे दिल से यह स्वीकार करना होगा कि अरमान और अभीरा एक दूसरे से शादीशुदा हैं. स्वर्णा रूही से आगे बढ़ने का अनुरोध करती है. हालांकि, रूही स्वर्णा की बात मानने से इनकार कर देती है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हमेशा के लिए टूट जाएगा अभीर-अरमान का रिश्ता, सामने आएगी रूही की लवस्टोरी

अरमान और रूही आखिरकार एक-दूसरे से मिलते हैं

अरमान और रूही आखिरकार एक दूसरे से मिलते हैं. आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अरमान रूही से अकेले में मिलने की रिक्वेस्ट करता है ताकि वह सब कुछ ठीक कर सके. रूही उससे मिलने के लिए सहमत हो जाती है. जैसे ही दोनों उस जगह पर पहुंचते हैं, अभीरा भी उसी स्थान पर पहुंच जाती है. क्या अभीरा अरमान और रूही को रंगे हाथों पकड़ लेगी? आने वाले एपिसोड में रूही को मनीष के साथ हुई 10 लाख की धोखाधड़ी के बारे में पता चलता है. इसके बाद स्वर्णा अभीरा के गोयनका हाउस लौटने के बारे में खुलासा करती है. वह रूही को बताती है कि पैसे अभीर के लिए बैंक से निकाले गए थे. गोयनका हाउस में अभीर के आने की बात सुनकर रूही हैरान रह जाती है. अभीरा के आने से शो में क्या नए मोड़ आएंगे? क्या रूही अरमान और अभिरा की शादी को स्वीकार करेगी? अरमान और रूही को एक साथ देखकर अभीरा की क्या प्रतिक्रिया होगी? अपकमिंग ट्रैक निश्चित रूप से दर्शकों को उनकी टेलीविजन स्क्रीन से बांध देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें