Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कोर्ट के बाहर होगा हंगामा, अरमान को मुक्का मारने के कोशिश करेगा आरके, अभीर का प्यार ठुकरा देगी चारु
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर को चारु से प्यार होगा, लेकिन कियारा को भी अभीर से प्यार है. चारु अपनी फैमिली की वजह से अभीर का प्रप्रोजल ठुकरा देगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि चारु, अभीर के प्रपोजल को ठुकरा देगी. चारु अपनी फैमिली को चुनेगी और अभीर के प्यार को स्वीकार नहीं करेगी. अभीर का दिल टूट जाएगा. दूसरी तरफ कियारा, अभीर को अपनी भावनाएं बताती है. कहानी में जल्द ही दर्शकों को अभीर, चारु और कियारा के बीच ट्रायंगल देखने को मिलेगा. गोयनका और पोद्दार परिवार कैसे इस सिचु्एशन को हैंडल करेंगे, ये देखने लायक होगा.
अरमान को होगा इस बात का दुख
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान को अभीरा का करियर बर्बाद करने का दुख होगा. वह इसके लिए खुद को दोषी समझेगा. वह सीक्रेटली सबूत जमा करेगा ताकि वह अभीरा को निर्दोष साबित कर सकें.उसका ये काम आरके के नजर में आ जाएगा और इससे उनके बीच गलतफहमी हो जाएगी. दूसरी तरफ अरमान और अभीरा के तलाक की सुनवाई का दिन करीब आता जाएगा. यह स्थिति उन्हें एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और दूसरों की ओर से किए गए विकल्पों के बीच में उन्हें फंसा हुआ फील कराता है.
अरमान को मुक्का मारने की कोशिश करेगा आरके
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा कोर्ट के बाहर मिलेंगे. अरमान उससे अभीर को चारु से दूर रखने के लिए कहेगी. अभीरा कहेगी कि दो प्यार करने वालों को वह अलग नहीं कर सकती. दोनों के बीच तीखी बहस होगी और ये सब आरके देखता है. अरमान गुस्से में अभीरा पर चिल्लाएगा और आरके बीच में आ जाएगा. वह अरमान को अभीरा से दूर रहने के लिए वॉर्न करेगा. अरमान, आरके को कहेगा कि उनके बीच वह ना आए और कोई गलतफहमी पैदा ना करें. दोनों एक-दूसरे का कॉलर पकड़ लेंगे और आरके जैसे ही अरमान को मुक्का मारने वाला होता है, बीच में अभीरा आ जाती है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई