Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: क्या आरके और अरमान है सगे भाई? अभीर को चारु से नहीं इससे हो गया प्यार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि अभीर अपने दिल की बात रूही को बताएगा. रूही ये जानकर चौंक जाएगा कि उसे किस से प्यार है. दूसरी तरफ अभीरा के सामने एक बड़ी सच्चाई आएगी.

By Divya Keshri | January 23, 2025 12:22 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा कि अभीरा और अरमान अलग-अलग होकर अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. विद्या की वजह से दोनों अलग हो गए. अभीर के एक्सीडेंट ने सबकी जिंदगी बदल दी. अब अभीरा की लाइफ में एक नये शख्स की एंट्री हो गई है. आरके के साथ अभीरा नये केस पर काम कर रही है. आरके को लगता है कि अभीरा एक अच्छी लड़की है और उसे अरमान की वजह से काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

चारु और अभीर को हो गया है एक-दूसरे से प्यार

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर और चारु को एक-दूसरे से प्यार हो गया है. अभीर इस बारे में रूही को बताता है. अभीर इस बारे में पूरे परिवार को बताना चाहता है, लेकिन वह सिर्फ रूही को बताता है. रूही ये जानकर काफी चौंक जाती है. रूही जानती है कि अभी अभीरा और अरमान के रिश्ते में बहुत सारी दिक्कतें चल रही है. ऐसे में पोद्दार परिवार चारु और अभीर के रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं करेगा. अभीर ये सब जानकर भी रूही को बताता है कि वह सच्चे दिल से चारु से प्यार करता है.

क्या आरके और अरमान है सगे भाई?

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंह एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा के सामने रूप एक बहुत बड़ा खुलासा करता है. वह अपनी मां को लेकर आता है, जो व्हीलचेयर पर होती है. रूप बताता है कि पैसे उसके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि पैसों से ही उसका इलाज होता है. अभीरा ये जानकर चौंक जाती है. दूसरी तरफ रूप की मां एक बच्चे की फोटो लेकर देखती है और पूछती है कि क्या उसके बेटे ने खाना खा ली. वहीं, विद्या भी उसी बच्चे की तसवीर को देखती है, जो फोटो अरमान के कमरे में रखी होती है. दोनों के पास एक ही बच्चे की तसवीर ये हिंट देती है कि आरके और अरमान भाई हो सकते हैं. हालांकि सच्चाई आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

Exit mobile version