17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही को पता चला अभीरा है अक्षरा मासी की बेटी, विद्या बोली- अरमान की शादी हत्यारन की बेटी से हुई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रीकेप में हम देखेंगे कि रूही को पता चल जाता है कि अभीरा अक्षरा की बेटी है. वह उसे जोर से धक्का देती है और दूर रहने के लिए कहती है. रूही जोर-जोर से रोने लगती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला की शादी और कभी न खत्म होने वाले प्यार ने सीरियल को खूब टीआरपी दी. यही वजह है कि शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उन्हें साथ देखना काफी पसंद करते हैं. हालांकि कपल की वेडिंग किसी हाई-वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं रही, क्योंकि सबसे पहले रूही ने दोनों को अलग करने की कोशिश की. बाद में विद्या ने उन्हें श्राप दिया कि वे दोनों कभी एक साथ खुश नहीं रह पाएंगे. इस घटना से अरमान इतना परेशान हो गया कि उसने अभीरा से दूरी बनाली. शादी के शुरुआती तीन महीनों तक वह दुखी महसूस करती थी, क्योंकि उसका पति दूर-दूर रहता था. ऊपर से रूही प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद पूरा पोद्दार हाउस उसे खरी-खोटी सुनाने लगा. विद्या हमेशा अरमान को पिता बनते देखना चाहती थी और अभीरा के कारण उसका सपना कभी पूरा नहीं होगा. हालांकि, इस उथल-पुथल के बीच रूही और अभिरा दोस्त बन गए हैं.

संजय की बुरी साजिश का इस शख्स को चला पता

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में, हम रूही और अभीरा की बॉन्डिंग देखते हैं. कभी कट्टर दुश्मन, अब एक-दूसरे की बहन बनकर रहते हैं. इधर मनीष को पता चल गया कि अभीरा अक्षरा की बेटी है, जिसपर रूही की मां के मौत का इल्जाम है. वह मनीष को ब्लैकमेल करता है कि सभी को सच्चाई बता देगा. लेकिन किसी तरह, कृष को संजय की प्लानिंग के बारे में पता चल जाता है और वह अभीरा को इसके बारे में बताने का फैसला करता है.

रूही ने अभीरा को दिया जोरदार धक्का

अब, ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रीकैप में, हम देखते हैं कि सभी नवरात्रि का जश्न मना रहे होते हैं. तभी रोती हुई रूही अचानक से अभीरा को धक्का मारती है और वह नीचे गिर जाती है. वह कहती है कि ये उस महिला की बेटी है, जिसने मेरी मां को मार डाला. अरमान के साथ पूरा पोद्दार हाउस इसे सुनकर शॉक्ड हो जाता है. विद्या अरमान के बारे में चिंता करती है और कहती है कि मेरे बेटे की शादी एक हत्यारन की बेटी से हुई है.

क्या अभीरा अपनी मां पर लगा ये आरोप हटा पाएगी

हालांकि, अभीरा केवल रूही से बात करना चाहती है. वह दरवाजे को पीटती है, लेकिन रूही उसे वहां से चले जाने के लिए कहती है. वह कहती है कि मुझे कुछ हो जाएगा नहीं तो उसे बोलो वहां से जाने के लिए. तब रोहित आता है और उन्हें जाने के लिए कहता है. अरमान ने अभीरा को सांत्वना देते हुए कहा कि वह उस पर विश्वास करता है और वह जानता है कि अक्षरा हत्यारी नहीं थी. अभिरा अपनी मां पर लगा ये आरोप कैसे हटाएगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में अभिमन्यु की मां मंजरी ने वापसी को लेकर तोड़ी चु्प्पी, कहा- मुझे अप्रोच…

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की जाल में नहीं फंसेगी अभीरा, मां नहीं बन पाने की खबर जान करेगी ये काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें