Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये शख्स रोकेगा अभीरा-अरमान का तलाक, कहानी में इन 2 लोगों में दिखेगा कॉलेज रोमांस
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि रूही को एहसास हो जाता है कि अभीरा कभी गलत थी ही नहीं, इसलिए वह अरमान संग उसके तलाक को रोकने का फैसला करेगी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है ने अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचा है. लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि अभीरा को पता चल गया कि दक्ष उसका नहीं बल्कि रूही का बच्चा है. वह उसे लेकर भागने तक का प्लान बनाती है, लेकिन अरमान उसे वापस लेकर आता है और बेबी रूही लेकर चली जाती है. रूही अपने बेटे का नाम तक बदल देती है. इस घटना से अभीरा और अरमान का रिश्ता टूट गया.
क्या हो पाएगा अभीरा अरमान का तलाक
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अरमान और अभीरा तलाक लेने का फैसला करते हैं. हालांकि अदालत ने कहा कि फाइनल हियरिंग से पहले उन्हें फिर से सोचने के लिए 6 महीने का समय दिया जाता है. कहानी तब दिलचस्प हो जाती है, जब एक मशहूर वकील अभिरा शर्मा, के.जे.लॉ कॉलेज में एक स्टूडेंट के तौर पर जाती है. हालांकि वहीं अरमान एक प्रोफेसर के रूप में सामने आते हैं. दोनों के बीच कॉलेज रोमांस देखने को मिलेगा.
ये शख्स अभीरा और अरमान के तलाक को रोकेगा
अभीरा उसे कॉलेज में देखकर शॉक्ड हो जाएगी और वह अपना गुस्सा डार्टबोर्ड पर निकालेगी. हालांकि अरमान उसे दूर से छुपकर देख रहा होगा. अरमान किसी तरह अपनी पत्नी को पाने की कोशिश करता है. दोनों कॉलेज की लाइब्रेरी में एक साथ फंस जाते हैं. जिससे उनके बीच के झगड़े शुरू हो जाते हैं. इसके अलावा रूही अभीर को बताएगी कि उसे एहसास हो गया है कि अभीरा की कोई गलती नहीं है. रूही को धीरे-धीरे अभीरा के करीब आते देखेंगे. दर्शक आगे देखेंगे कि रूही ही होगी जो अभीरा और अरमान के तलाक को रोकेगी और उन्हें फिर से एक करेगी.
Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान से दूर जाने का फैसला लेगी अभीरा, तलाक के पेपर्स पर क्या करेगी साइन