12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अभीरा का कौन है बॉयफ्रेंड, इस शख्स संग डेटिंग की उड़ी थी अफवाह

समृद्धि शुक्ला को आज सब जानते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. फैंस उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना पसंद करते हैं. ऐसे में आज हम आपको उनके बॉयफ्रेंड के बारे में बताएंगे, जिनके साथ उनका नाम जुड़ा था.

समृद्धि शुक्ला ने राजन शाही के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है. जब शुरुआत में समृद्धि की एंट्री हुई थी तो फैंस हैरान थे कि क्या वह प्रणाली राठौड़ की जगह ले पाएंगी या नहीं, लेकिन एक्ट्रेस ने मुख्य भूमिका का किरदार काफी अच्छे से निभाया और अब अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. फैंस एक्ट्रेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक्ट्रेस किस स्पेशल पर्सन को डेट कर रही हैं. अगर नहीं तो आइये आपको बताते हैं.

इस शख्स को डेट करती थी समृद्धि शुक्ला

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीरा के रूप में काम करने से पहले, समृद्धि शुक्ला ने साल 2021 में शो ‘सवी की सवारी’ से टीवी इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की. अभिनेत्री ने सवी का किरदार निभाया, जो एक रिक्शा चालक है. इसी शो में फरमान हैदर ने नित्यम का किरदार निभाया था. चूंकि शो में सवी और नित्यम एक दूसरे संग शूट करते थे. जिसकी वजह से ये ज्यादातर समय साथ बिताते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, समृद्धि और फरमान शूट के दौरान ही करीब आ गए थे और एक-दूसरे को डेट भी करने लगे. वे ज्यादातर समय एक साथ बिताते थे और यहां तक ​​कि एक-दूसरे के साथ सेट पर जाते और आते थे.

एक्टिंग के अलावा ये काम करती हैं समृद्धि

हालांकि, बाद में फरमान ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने कभी समृद्धि को डेट नहीं किया. अभिनेता ने बताया कि वह और समृद्धि बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन एक-दूसरे के प्रति उनके मन में कभी कोई रोमांटिक भावना नहीं रही. एक अभिनेत्री होने के अलावा, समृद्धि शुक्ला एक वॉयस-ओवर आर्टिस्ट भी हैं, जिन्होंने ‘साईं बाबा’, नेटफ्लिक्स सीरीज 13 रीजन्स व्हाई और अन्य टीवी शो के लिए अपनी आवाज दी है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान-अभीरा की जिंदगी को तबाह करेगा ये शख्स, रूही के साथ बनाएगा खतरनाक प्लान

युवराज की एंट्री से दर्शक हुए खुश

समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर टेलीविजन शो अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों के दिलों पर कब्जा करना जारी रखता है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में, दर्शक रूही और अभीरा (समृद्धि शुक्ला) को आखिरकार दादीसा के मेहमानों के लिए खाना तैयार करने में सफल होते देखेंगे. जैसे ही वे मेहमानों के रिएक्शन का अनुमान लगाते हुए घबराकर खाना परोसती हैं. मेहमान खाने की जमकर तारीफ करते हैं. इससे दादीसा खुश हो जाती है. अपकमिंग एपिसोड में, युवराज की एंट्री आखिरकार सामने आएगी, जिससे फैंस के बीच उत्साह बढ़ जाएगी. युवराज अभीरा से शादी करने का निश्चय करके वापस लौटता है. इस बीच, अभीरा एक कैफे में बैठकर उत्सुकता से किसी के आने का इंतजार कर रही है.

गौरव शर्मा ने कही ये बात

सीरियल में युवराज का रोल गौरव शर्मा ने निभाया है. गौरव ने इंडिया फोरम संग बातचीत में शो में अपनी दोबारा वापसी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ये पहले से प्लान था, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि युवराज की दोबारा एंट्री इतनी जल्दी होगी. उन्होंने कहा, युवराज का क्रम स्पेशल रहा. “मैं इतने अच्छे लोगों के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली महसूस करता हूं, और जहां तक दोबारा एंट्री का सवाल है, यह इस बार बड़ा होगा. गौरव शर्मा ने आगे कहा, मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से मेरा किरदार आकार ले रहा है वह बहुत अधिक दर्शकों के लिए रोमांचक होगा. बता दें कि ये रिश्ता क्या कहलाता है का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें युवराज नजर आ रहा है. युवराज, अभीरा के कॉलेज पंहुच जाता है और उससे शादी करने की कोशिश करता है. अभीरा उसे देखकर काफी डर जाती है और वो छिप जाती है. उसके बाद वो अरमान को कॉल करती है, लेकिन वो उसका फोन नहीं उठाता. जिसके बाद अभीरा को वो पकड़कर ले जाता है और शादी करने की कोशिश करता है. अब आगे क्या होगा, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai:शो छोड़ते ही अक्षरा की बहन के मिला बड़ा प्रोजेक्ट,आरोही इस प्रोजेक्ट में आएंगी नजर!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें