Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. लेटेस्ट कहानी अभीरा और अरमान के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां रोहित ने अपना बच्चा अरमान और अभीरा को दे दिया. हालांकि बाद में जब रूही को होश आया और उसे पता चला कि उसका बेबी इस दुनिया में नहीं है. वह टूट गई और हर किसी से नफरत करने लगी. इधर अभीरा काम को बैलेंस करने के चक्कर में वह दक्ष को कोर्ट लेकर जाती है. जहां से वह किडनैप हो जाता है. रोहित इस घटना के बाद डर जाता है और अपने भाई से बेबी का मांगता है.
अभीर ने रूही को दिया उसका दक्ष
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट प्रोमो में हम देखते हैं कि पोद्दार परिवार दक्ष के लिए पूजा करते दिखाई देते हैं, लेकिन तभी अभीर वहां आता है और दक्ष को रूही की गोद में सौंप देता है. यह मंजर देखकर हर कोई शॉक्ड हो जाता है. अभीरा का दिल टूट जाता है और वह अरमान से कई सारे सवाल पूछती है. धीरे-धीरे जब सच्चाई सामने आती है, तो अभीरा सदमें में चली जाती है. सीरियल के आने वाले एपिसोड कई ट्विस्ट आने वाले हैं. समृद्धि शुक्ला ने इस राज पर से पर्दा हटाया है.
समृद्धि शुक्ला ने अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर क्या कहा
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर बात करते हुए समृद्धि शुक्ला ने कहा, “नया प्रोमो शो में एक टर्निंग प्लाइंट लेकर आएगा और कई छिपी हुई सच्चाई को उजागर करेगा. अभीरा को अपने बच्चे की सच्चाई नहीं पता थी, लेकिन जब यह सब सामने आएगा, तो वह टूट जाएगी और इससे उसके और अरमान के रिश्ते में दरार आएगी. उसे अभी तक नहीं पता है कि उसका बच्चा मर गया है, उसे यह विश्वास दिलाया गया है कि उसका बच्चा जीवित है. इस सच्चाई ने अभीरा को तबाह कर दिया है और वह एक भावनात्मक पीड़ा से गुजरेगी.”