Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शहजादा धामी ने सीरियल पर लगाये थे कई आरोप, अब दादीसा ने सेट के माहौल पर की बात

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि बीते कुछ दिनों से ये सीरियल काफी सुर्खियों में है. जहां शहजादा धामी ने डायरेक्टर पर कई आरोप लगाए थे. वहीं अब दादीसा का किरदार निभाने वाली अनीता राज ने शो के पॉजिटिव माहौल पर बात की है.

By Ashish Lata | June 7, 2024 3:37 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है हमेशा से ही दर्शकों के दिलों पर राज करता आया है. जहां कुछ दिन पहले शहजादा धामी ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी कि उन्हें समृद्धि शुक्ला-स्टारर शो से रातों-रात क्यों बाहर कर दिया गया. अरमान पोद्दार का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी ने खुलासा किया कि शो के निर्देशक ने उनके प्रति अनप्रोफेशनल थे. अब सीरियल में दादीसा का रोल निभाने वाली अनीता राज ने सेट पर पॉजिटिव माहौल होने की बात की है.


अनीता ने सेट पर मौजूद पॉजिटिविटी पर की बात
अनीता राज ने पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में, कहा कि सेट पर एक अच्छा वातावरण होना बहुत महत्वपूर्ण है, एक्ट्रेस ने कहा, अच्छा माहौल न सिर्फ एक्टर को पॉजिटिव रखता है, बल्कि आप क्रू मेंबर्स, स्टारकास्ट से अच्छा रिलेशन भी बना सकते हैं. वह आगे कहती हैं कि सेट पर पॉजिटिविटी किसी अभिनेता के परफॉर्मेंस पर काफी प्रभाव डाल सकती है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान को पता चली अभीरा की सच्चाई, पोद्दार हाउस में अपनी पत्नी को लाएगा वापस

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के पुराने अरमान क्या बिग बॉस ओटीटी 3 में लेंगे भाग, एक्टर बोले- मैं उस चीज के लिए…

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: माधव का हुआ एक्सीडेंट, क्या पति-पत्नी होने की सच्चाई जान पाएंगे अभीरा-अरमान


शहजादा धामी ने कही थी ये बात
अनीता राज का यह स्टेटमेंट शहजादा धामी के खुले तौर पर यह कहने के कुछ ही दिनों बाद आया है कि सेट पर उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं होता था. सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में, शहजादा धामी ने उस समय को याद किया जब, ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग के दौरान, वह निर्देशक के पास गए और उन्हें ‘भाई’ कहकर बुलाया. हालांकि जवाब में मुझे काफी कुछ सुना दिया जाता था.


सीरियल के सेट पर नहीं होता था अच्छा व्यवहार
फिर उन्होंने एक और दिन को याद किया, जब जब प्रोडक्शन का आदमी आया और उन्होंने शहजादा को बताया कि शॉट तैयार है. शहजादा ने कहा कि वह शॉट के लिए जाने वाले थे, तभी एक वरिष्ठ अभिनेता ने उनकी बातचीत पूरी करने के लिए कुछ सेकंड और रुकने पर जोर दिया. शहजादा याद करते हैं कि कैसे निर्देशक आए और उन पर चिल्लाते हुए कहा कि वह उन्हें केवल एक बार बुलाएंगे, और अगली बार कोई और उनकी जगह ले लेगा.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से निकाले जाने पर शहजादा धामी के छलके आंसू, कहा- डायरेक्टर ने कहा…

Next Article

Exit mobile version