13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! क्‍या नायरा जान पायेगी आदित्‍य कीर्ति का ये चौंकानेवाला सच

yeh rishta kya kehlata hai shocking aditya and keerthi backstab naksh naira know the secret upcoming episode bud: टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. आदित्य वापस नक्ष और कीर्ति की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में वापस आ गया है. आदित्य अपने गंदे इरादों के साथ वापस आ गया है. उसका मुख्य मकसद कीर्ति से कृष को छीनना है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में एक के बाद एक कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. आदित्य वापस नक्ष और कीर्ति की खुशहाल शादीशुदा जिंदगी में वापस आ गया है. आदित्य अपने गंदे इरादों के साथ वापस आ गया है. उसका मुख्य मकसद कीर्ति से कृष को छीनना है. क्‍या नायरा इस सच्‍चाई को भी जान पायेगी.

दरअसल कृष, आदित्य और कीर्ति का बच्चा है और वह अब कीर्ति को ब्लैकमेल कर रहा है. दुर्भाग्य से, कीर्ति, जो आदित्य के गंदे खेल में फंस गई है, अब उसके साथ एक बड़ा समझौता करेगी. आने वाले एपिसोड में कीर्ति आदित्य के साथ एक बड़ी डील क्रैक करके नक्ष को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाने वाली हैं.

हालांकि नायरा को इस बात का शक है कि कोई तो ऐसी वजह से है जिससे वह छुप छुपकर आदित्‍य से मिल रही हैं. वह कीर्ति और नायरा को दो बार चुपके चुपके मिलते हुए पकड़ चुकी है. वह कीर्ति से लगातार जानने की कोशिश कर रही है कि क्‍यों वह नक्ष को धोखा देकर आदित्‍य से मिल रही है जबकि वह यह जानती है कि आदित्‍य पहले भी उनकी शादीशुदा जिंदगी में जहर घोल चु‍का है.

Also Read: बारिश नहीं IPL और स्पॉन्सरशिप के पेंच में फंसा Bigg Boss 14, यहां पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

बता दें कि नायरा, कीर्ति को आदित्‍य के साथ उसे कैफे में देख चुकी है. दोनों को एकसाथ यूं चोरी-छुपे मिलता देख नायरा सोच में हैं. वह यह समझ नहीं पाती कि कीर्ति, नक्ष के साथ ऐसा क्‍यों कर रही है. वह कीर्ति के सामने आकर खड़ी हो जाती है और उससे आदित्‍य के बारे में पूछती है. कीर्ति चुप्‍पी साध लेती है, वहीं आदित्‍य वहां से भाग जाता है और छुप जाता है. नायरा को पूरा यकीन है कि कीर्ति के साथ वहां बैठा शख्‍स कोई और नहीं बल्कि आदित्य ही था लेकिन कीर्ति उससे सच छिपाती है.

आदित्य की वापसी के साथ, नक्ष और कीर्ति का रिश्ता अब खतरे में है. हालांकि नक्ष भी कीर्ति के अजीब व्‍यवहार को नोटिस कर रहा है लेकिन यह सोचकर वह चुप है कि वह शायद मनीष के स्वास्थ्य को लेकर परेशान है. हालांकि नायरा सोच चुकी है वह अपने भाई नक्ष पर कोई आंच नहीं आने देगी. अब नायरा कैसे इस सच्‍चाई का पर्दाफाश करेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें