Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नये किरदार की एंट्री, अरमान से तलाक के बाद अभीरा की जिंदगी में आएगा नया शख्स?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक काफी मजेदार हो गया है. सीरियल में मेकर्स एक नयी एंट्री करवा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसके आने से शो में नया टर्न आएगा.

By Divya Keshri | January 16, 2025 2:50 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर का सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है इन दिनों चर्चा में है. सीरियल को 15 साल से अधिक हो गए है, लेकिन फिर भी हर बार ये टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल होता है. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि विद्या की वजह से अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है. इस एक्सीडेंट में अभीर के पैरों में चोट लगती है और अब वह दोबारा अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा. अभीरा और अभीर इस घटना से काफी टूट गए थे. अभीरा ने विद्या के खिलाफ केस किया और उसे 10 साल की कोर्ट ने सजा सुनाई. इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो में एक नयी एंट्री होने वाली है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में होगी नयी एंट्री

राजन शाही के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में सिद्धार्थ शिवपुरी की एंट्री होने वाली है. टेली एक्सप्रेस के अनुसार, सिद्धार्थ ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. उनके आने से शो में नया ट्विस्ट और टर्न आएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि अभीरा की जिंदगी में मेकर्स नये आदमी की एंट्री करवाने वाले हैं. हालांकि मेकर्स ने इसपर अभी तक ऑफिशियली कुछ कहा नहीं है.

अरमान करेगा अभीरा का लाइसेंस रद्द

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा को कोर्ट के बाहर किसी के साथ चाय पीते और मस्ती करते देखता है. अरमान को ये बर्दाश्त नहीं होता. भले ही अरमान उससे नाराज और गुस्सा है, लेकिन अभी भी वह अभीरा से बहुत प्यार करता है. उसे ये पसंद नहीं आता कि अभीरा किसी और के साथ ऐसे मस्ती करें. वह उसका लाइसेंस रद्द करने का फैसला करता है. अभीरा इस मामले में अरमान से बात करने का सोचती है. अभीरा उसे कॉल करती है, लेकिन वह उसका फोन नहीं उठाता. वह उससे मिलने के लिए पोद्दार हाउस चली जाती है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अपने पैरों पर कभी खड़ा नहीं हो पाएगा अभीर, विद्या की एक गलती से होगी उसकी ऐसी हाल

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

Exit mobile version