16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: इस किरदार की इंट्री से नायरा मुश्किल में, कहानी में नया मोड़…

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert chori enters goenka mansion she manipulates naira upcoming episode: सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है. आनेवाला एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार है. कार्तिक और नायरा फिलहाल परेशान चले रहे हैं. इस बीच गोयनका मेंशन में छोरी की इंट्री हो चुकी है. जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आनेवाला है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरीयल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है. आनेवाला एपिसोड हाई वोल्टेज ड्रामा के लिए तैयार है. कार्तिक और नायरा फिलहाल परेशान चले रहे हैं. इस बीच गोयनका मेंशन में छोरी की इंट्री हो चुकी है. जिसके बाद कहानी में नया मोड़ आनेवाला है.

एपिसोड की शुरुआत नायरा से होती है. वह सोचती है कि इस लड़की (छोरी) पर उनके परिवार को गुस्सा आ सकता है अगर उन्हें पता चला कि मनीष और नायरा की कार का एक्‍सीडेंट उस लड़की की वजह से हुई है. वह तय करती है वह इसका खुलासा नहीं करेगी और जल्द ही उसे वापस भेज देगी.

नायरा उससे पूछती है कि वह यहां कैसे आई? लड़की कहती है कि मैं कार की डिक्की में बैठी थी, दादी उसका नाम पूछती है, लड़की अपना नाम छोरी बताती है. छोरी सोचती है कि दादी इस घर की मालकिन है. वह उनके सामने इमोशनल ड्रामा करती है. छोरी कहती है कि आपका घर बहुत अच्छा है. दादी पूछती है कि वह उसे कैसे जानते हैं. छोरी कहती है कि नायरा उसकी दोस्त है. छोरी को लगता है कि यह बूढ़ी औरत यहां नहीं रहने देगी. वह फिर नाटक करती है.

Also Read: बीच साइड पर प्रेग्नेंट करीना की तसवीर हो रही वायरल, बेबो के चेहरे पर दिखी प्रेग्नेंसी की खुशी

दादी नायरा से उस लड़की को घर से भेजने के लिए कहती है. वह कहती हैं कि मैं नहीं चाहती कि मनीष इस लड़की को देखे, उसे चिंता हो सकती है. मनीष वहाँ आता है और छोरी को देखता है. छोरी मनीष के साथ खेलती है. नायरा को लगता है कि मनीष इस अजनबी से ऐसे जुड़ गया जैसे हम उसे सालों से जानते हैं. छोरी मनीष को हंसाते हैं. कार्तिक मनीष को अपने साथ ले जाता है. नायरा इंस्पेक्टर से कहती है, वह लड़की घर आ गई है, हम उसे चाइल्ड केयर में रख सकते हैं. इंस्पेक्टर पूछता है कि वह कैसे आई, मैं पता लगाऊंगा.

छोरी नायरा से पूछती हैं कि मैं यहां नहीं रह सकती, मुझे यह पसंद आया, मुझे यहां रहने दो, बड़ा घर है, मेरे माता-पिता नहीं हैं, मैं सड़कों पर सोती हूं. वह नायरा से भीख मांगती है. वह कहती है मैं आपके कहे अनुसार हर काम करूंगी. नायरा सोचती है. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि गोयनका परिवार छोरी को घर में रखेंगे या नहीं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें