10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कीर्ति और नक्ष का बेटा कृष लेगा बड़ा फैसला, क्‍या करेगी नायरा?

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert kairav misbehave krishna naira upset big twist in upcoming episode bud : स्टार प्लस का लंबे समय से चल रहा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. शो में कायरव, कृष, वंश, वत्सल और अक्षरा सहित कई यंग ब्रिगेड को इंट्रोड्यूस कराया गया है. ट्रैक के अनुसार कायरव अपने माता पिता नायरा और कार्तिक से कृष्‍णा को गोद लिए जाने से नाराज हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : स्टार प्लस का लंबे समय से चल रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. आनेवाले एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. शो में कायरव, कृष, वंश, वत्सल और अक्षरा सहित कई यंग ब्रिगेड को इंट्रोड्यूस कराया गया है. ट्रैक के अनुसार कायरव अपने माता पिता नायरा और कार्तिक से कृष्‍णा को गोद लिए जाने से नाराज हैं. जबकि वंश परेशान है क्योंकि उसके पापा समर्थ उससे प्यार नहीं दिखाते हैं.

दूसरी तरफ कृष्‍णा को चोट लगी है. वह दुखी है क्योंकि उसके माता-पिता ने अलग होने का फैसला किया है. आनेवाले एपिसोड में कृष्‍णा इस बात से बुरी तरह नाराज हो जाएगा कि कृष्‍णा ने भी अक्षरा के लिए वहीं गिफ्ट तैयार किया है जो उसका प्‍लान था. कायरव अक्षरा के लिए एक चुनरी तैयार करेगा, लेकिन कृष्‍णा भी उसके लिए वही उपहार तैयार करेगी.

कायरव, कृष्ण की चुनरी देख लेता है और परेशान हो जाएगा. वह उसकी चुनरी छीनकर फेंक देगा और कृष्‍णा के साथ बुरा व्‍यवहार भी करेगा. इधर कार्तिक अपने परिवार को लगातार यह समझाने की कोशिश करता है कि उन्‍होंने कृष्‍णा को क्यों अपनाया है. गोयनका परिवार इस बात से नाराज है कि दूसरी बार पेरेंट्स बनने के बाद क्‍यों नायरा और कार्तिक ने कृष्‍णा को गोद लिया है.

Also Read: नागिन फेम एक्ट्रेस रश्मि देसाई के इस खूबसूरत VIDEO पर आया फैंस का दिल, बोले- निगाहें ही काफी थी…

दूसरी तरफ कीर्ति और नक्ष तलाक लेने जा रहे हैं. उनका बेटा कृष एक टूटे हुए परिवार के लिए दुखी है. वह आहत है क्योंकि उसके माता-पिता ने उसके बारे में नहीं सोचा था. वह अपने माता-पिता को नक्ष और कीर्ति को स्वार्थी कहता है क्योंकि वह केवल अपने बारे में सोचते हैं और दोनों से अलग हो जाने का फैसला करता है. अब इस बात की भनक जब नायरा को लगेगी तो वह क्‍या करेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

आप देख चुके हैं कि नायरा और कार्तिक ने छोरी का नाम बदलकर कृष्‍णा रख दिया था. कृष्‍णा को एक परिवार ने गोद ले लेता है लेकिन उनके इरादे ठीक नहीं थी. जिसके बाद कार्तिक कृष्‍णा को छुड़ाने जाता है और वह खुद भी मुसीबत में फंस जाता है. जिसके बाद नायरा दोनों को बचाने निकलती है. कृष्‍णा इस लड़ाई में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है. वहीं कृष्‍णा और मनीष के बीच एक खास तरह की बॉन्डिंग देखने का मिली है. लेकिन मनीष की याददाश्‍त वापस आने के बाद वह कृष्‍णा को पसंद नहीं करता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें