Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कायरव और वंश की वजह से आदित्‍य की मौत! सदमे में नायरा

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert krish vansh held responsible behind aditya death naira shocked upcoming episode bud : सीरियल 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कार्तिक और नायरा सभी बच्चों कृष, कृष्णा, कायरव और वंश को अच्छा सबक सिखाते हैं. अब उन सभी ने एकदूसरे का समर्थन करने और एकसाथ रहने का वादा किया है. लेकिन इधर, कृष परेशान है क्योंकि उसके पेरेंट्स नक्श और कृष का तलाक हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2020 1:36 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ‘ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. कार्तिक और नायरा सभी बच्चों कृष, कृष्णा, कायरव और वंश को अच्छा सबक सिखाते हैं. अब उन सभी ने एकदूसरे का समर्थन करने और एकसाथ रहने का वादा किया है. लेकिन इधर, कृष परेशान है क्योंकि उसके पेरेंट्स नक्श और कृष का तलाक हो रहा है.

कृष आदित्य से बात करने और मामले को सुलझाने का प्‍लान बनाता है. वह कीर्ति के फोन से आदित्य का कॉन्‍टैक्‍ट नंबर निकालने की कोशिश करता है. कृष आदित्य को फोन करता है और नक्श और कीर्ति के तलाक के मामले को सुलझाने के लिए मिलने को कहता है. कृष, कृष्णा, कायरव और वंश बड़ी भूल कर बैठते हैं. वह घर में किसी को बिना बताए आदित्य से मिलने जाते हैं. आदित्य इसका फायदा उठाने की कोशिश करता है.

कायरव, कृष और वंश की आदित्य के खलनायक इरादों को पर्दाफाश करने का प्‍लान करते हैं. आदित्य, कृष को किडनैप करने की कोशिश करता है. लेकिन कायरव, कृष और वंश ने कृष को बचाने के लिए आदित्‍य का सामना करते हैं. लेकिन अब गोयनका और सिंघानिया परिवार में एक बड़ा तूफान आनेवाला है.

बच्चों के साथ खींचातानी में आदित्य मंदिर के मंच के किनारे से नीचे गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है. अब ऐसे में इस कहानी अब कृष, वंश और कायरव फंसनेवाले हैं. अब जब इन बच्‍चों के बारे में दोनों परिवारों को पता चलेगा तो क्‍या तूफान आएगा? क्‍या कीर्ति और नक्‍श का तलाक रूक पाएगा? नायरा और कार्तिक का इस खुलासे के बाद क्‍या होगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: TRP Report : ‘अनुपमा’ और ‘कुंडली भाग्‍य’ का जलवा बरकरार, नंबर 4 पर बड़ा बदलाव, जानें नंबर 1 पर कौन सा सीरियल?

नक्ष और कीर्ति दोनों ही मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं. हालांकि, कृष के लिए भी दोनों अब एकसाथ नहीं रहना चाहते. नायरा, दोनों के तलाक से काफी परेशान है क्‍योंकि वह लगातार दोनों को करीब लाने की कोशिश कर रही है. उसे लगा था कि कृष के लौटने के बाद दोनों अपने बेटे के लिए शायद एक हो जाएं, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. क्‍या नायरा और कार्तिक, इस तलाक को रोक पाएंगे? क्‍या नायरा, नक्ष और कीर्ति की गलतफहमी को दूर कर पाएगी?

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version