11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: क्‍या कार्तिक नायरा पूरी करेंगे मनीष की ये डिमांड?

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert manish demands see kartik naira as krishna radha: सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' काफी पसंद किया जाने वाला शो है. पारिवारिक ड्रामा एक नये प्‍लॉट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. दर्शक जानते हैं कि मनीष एक दुर्घटना का शिकार हो गये हैं. कार्तिक को लगता है कि नायरा मनीष की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ काफी पसंद किया जाने वाला शो है. पारिवारिक ड्रामा एक नये प्‍लॉट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है. दर्शक जानते हैं कि मनीष एक दुर्घटना का शिकार हो गये हैं. कार्तिक को लगता है कि नायरा मनीष की दुर्घटना के लिए जिम्मेदार है. इसलिए वह उससे नाराज है.

हालांकि कार्तिक और नायरा दोनों ही मनीष की देखभाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब आनेवाले एपिसोड में एक नया मोड़ आनेवाला है. मनीष जन्माष्टमी उत्सव को याद करेंगे, जहां कार्तिक और नायरा ने कृष्ण और राधा के अवतार निभाया था. अब फिर एकबार मनीष, कार्तिक और नायरा को कृष्ण और राधा के रूप में देखने की मांग करेंगे.

वहीं दादी कार्तिक और नायरा से मनीष की डिमांड को पूरा करने का रिक्‍वेस्‍ट करेंगी. क्‍योंकि इससे शायद मनीष पुरानी बातों को याद कर पायें. यह जानना दिलचस्प होगा कि कहानी में आगे क्या होगा. वहीं सुरेखा का मानना है कि अगर कार्तिक और नायरा एकजुट होते हैं, तो वे मनीष की स्थिति में सुधार होगा, क्योंकि जब भी वे एक साथ हैं तो किसी भी स्थिति से निकल सकते हैं.

Also Read: सोनू सूद से रोजाना इतने लोग करते हैं मदद की अपील, पहली बार साझा किये आंकड़े, इनसे मांगी माफी

बता दें कि लेटेस्‍ट एपिसोड में में मनीष की दुर्घटना के बाद कार्तिक और नायरा के रिश्ते में दरार आ गई है. कार्तिक नायरा से नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि वह मनीष की दुर्घटना के लिए नायरा जिम्मेदार है. कार्तिक नक्ष के सामने रक्षाबंधन के त्यौहार पर उसकी बहन नायरा को खरी-खोटी सुनाता है जिसे स्वाभाविक रूप से नक्ष सहन नहीं कर पाता. नक्ष अपनी बहन नायरा का बचाव करता है और कार्तिक को बाहर निकाल देता है. नक्ष फिर नायरा उसके साथ सिंघानिया हाउस में आने के लिए कहता है.

दरअसल यह सब शुरू हुआ है उस हादसे से जब नायरा (शिवांगी जोशी) और कार्तिक के पापा मनीष साथ में घर से निकलते हैं. रास्ते में कार का एक्सीडेंट हो जाता है. इस एक्‍सीडेंट में नायरा को तो कुछ नहीं होता लेकिन मनीष को इंटरनली सिर में चोट लग जाती है. जिसके बाद से वह बच्‍चों की तरह व्यवहार कर रहे हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें