18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : इस वजह से कार्तिक से नाराज हुए मनीष, नायरा परेशान

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert manish orders kartik to concentrate on their business front naira upset upcoming episode bud : सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. नायरा और कार्तिक ने अनोखे अंदाज में करवा चौथ मनाने का फैसला किया था. लेकिन उनकी प्‍लान कार्तिक के बग्‍घी में बेहोश हो जाने से टूट गई और जिसके बाद नायरा उसे घर वापस लेकर आती हैं. इस बात को लेकर मनीष काफी नाराज हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में बड़ा ट्विस्‍ट आनेवाला है. नायरा और कार्तिक ने अनोखे अंदाज में करवा चौथ मनाने का फैसला किया था. लेकिन उनकी प्‍लान कार्तिक के बग्‍घी में बेहोश हो जाने से टूट गई और जिसके बाद नायरा उसे घर वापस लेकर आती हैं. इस बात को लेकर मनीष काफी नाराज हैं.

अब मनीष परेशान हो जाते हैं और नायरा के लिए उपवास करके उसे अपनी कमजोर स्थिति के लिए दोषी ठहराएगा. वह कार्तिक को बिजनेस में ध्‍यान नहीं देने और महिलाओं की तरह घरेलू कामकाज में शामिल होने के लिए उसे डांटेगा. नायरा उनकी बातें सुनकर परेशान हो जाती हैं. मनीष कार्तिक की लापरवाही पर खुश नहीं है.

कार्तिक को एक नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्योंकि उनका नया व्यापार कंपीटीशन का सामना करनेवाला है. इस बार उसका सामना एक वूमेन बिजनेसमैन के साथ होनेवाला है, जो न केवल उन्‍हें बिजनेस में कंपीटीशन देगी, बल्कि वह कार्तिक के करीब जाने की कोशिश करेगी. वह सिर्फ कार्तिक के करीब रहने के लिए, गोयनका फैमिली के साथ घनिष्ठ व्यवहार करते हुए दिखाई देगी.

आपने देखा कि, करवा चौथ का व्रत करते हुए कार्तिक बेहोश होकर गिर जाता है, जिसके बाद नायरा उसे बग्घी में डालकर घर लाती है. उसे ऐसे देख घरवाले परेशान हो जाते है. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक घोड़े पर आनेवाला है. लेकिन, जब कार्तिक देर तक नहीं आता है. तो दादी घबरा जाती है और नायरा से उस के बारे में सवाल करती है. कार्तिक को उम्मीद से ज्यादा समय लगने पर नायरा तनाव में आ जाती है. नायरा कार्तिक का इंतजार करती रहती है लेकिन कार्तिक समय पर नहीं पहुंचता है.

Also Read: मौनी रॉय ने बेस्ट फ्रेंड आमना शरीफ के साथ मनाई दीवाली, व्हाइट गोल्डन कलर की साड़ी में हसीन लग रही हैं अभिनेत्री

आपने देखा कि नक्‍श और कीर्ति ने तलाक लेने से इंकार कर दिया. वह कृष को लेकर अपने घर लौट चुके हैं. उनके इस फैसले ने पूरे परिवार को खुश कर दिया है. नायरा और कार्तिक ने नक्ष और कीर्ति को यह कदम उठाने से रोकने की पूरी कोशिश की थी. नायरा और कार्तिक ने दोनों को दोबारा सोचने के लिए कहा था. दोनों इस बात से काफी खुश हैं. आखिरकार दोनों सफल हुए.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें