23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : कायरव की नाराजगी दूर करने के लिए नायरा ने बनाया प्‍लान, क्‍या होगी कामयाब?

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naira take help of a play to make kairav understand that krishna is important upcoming episode bud : सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे दिलचस्प शो में से एक है. पिछले 11 साल से यह शो लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो में एक के बाद एक कई ट्विस्‍ट आ रहे हैं. कार्तिक और नायरा अब एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सबसे दिलचस्प शो में से एक है. पिछले 11 साल से यह शो लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. शो में एक के बाद एक कई ट्विस्‍ट आ रहे हैं. कार्तिक और नायरा अब एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं. कायरव कृष्‍णा को अपनी बहन के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

कायरव लगातार कृष्‍णा के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहा है. इस बात को लेकर वह कार्तिक और नायरा से भी नाराज है. कार्तिक और नायरा अब एक नाटक करते हैं ताकि कायरव को समझाया जा सके कि कृष्णा उसके लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि वो. वे कायरव को रोता हुआ छोड़ देंगे. उसे अपनी गलती का एहसास होगा और वह कृष्ण को अपनी बहन के रूप में स्वीकार करेगा और गले लगाएगा.

दूसरी तरफ कीर्ति और नक्‍श के तलाक का ट्रैक चल रहा है. वहीं मनीष न तो कृष की कस्‍टडी नक्‍श को देने के लिए तैयार है और न ही बाद में उसे बेटे से मिलने की अनुमति है. कृष भी अपने माता पिता के अलग होने से दुखी है. वह आहत है क्योंकि उसके माता-पिता ने उसके बारे में नहीं सोचा. वह अपने माता-पिता को नक्ष और कीर्ति को स्वार्थी कहता है क्योंकि वह केवल अपने बारे में सोचते हैं और दोनों से अलग हो जाने का फैसला करता है.

नक्श की बहन नायरा दोनों के तलाक से काफी दुखी है. वह पिछले काफी समय से कोशिश कर रही है कि नक्‍श और कीर्ति का तलाक न हो और दोनों का रिश्‍ता सुधर जाए. क्‍या नायरा दोनों रिश्‍ते को सुधार पाएगी? क्‍या कृष अपने माता पिता से अलग होने के फैसले को टालेगा? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पाएगा.

Also Read: ‘Naagin’ एक्‍ट्रेस मौनी राय की इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, कमेंट कर लिखा- इनबॉक्‍स में मैसेज…

इधर कार्तिक अपने परिवार को लगातार यह समझाने की कोशिश करता है कि उन्‍होंने कृष्‍णा को क्यों अपनाया है. गोयनका परिवार इस बात से नाराज है कि दूसरी बार पेरेंट्स बनने के बाद क्‍यों नायरा और कार्तिक ने कृष्‍णा को गोद लिया है. आप देख चुके हैं कि नायरा और कार्तिक ने छोरी का नाम बदलकर कृष्‍णा रख दिया था. कृष्‍णा को एक परिवार गोद ले लेता है लेकिन उनके इरादे ठीक नहीं थे. कार्तिक और नायरा भी इन‍के चंगुल में फंस गए थे, जिन्‍हें छुड़ाने में कृष्‍णा ने महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जिसके बाद उन्‍होंने कृष्‍णा को गोद लेने का फैसला किया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें