Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: क्या ट्रंक में छुपी छोरी को रोक पायेगी प्रेग्नेंट नायरा? आनेवाला है बड़ा ट्विस्ट
yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naira to announce her pregnancy new promo big twist in upcoming episode bud: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. बीते एपिसोड में आपने देखा कि नायरा और कार्तिक दोनों छोरी को अपनाने की योजना बना रहे हैं. दोनों चाहते हैं कि छोरी पूरे परिवार के साथ गोयनका मेंशन में रहे.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. बीते एपिसोड में आपने देखा कि नायरा और कार्तिक दोनों छोरी को अपनाने की योजना बना रहे हैं. दोनों चाहते हैं कि छोरी पूरे परिवार के साथ गोयनका मेंशन में रहे.
आनेवाले एपिसोड आप देखेंगे कि कार्तिक और नायरा का पता चलेगा कि छोरी को पहले से ही एक परिवार ने गोद ले रखा है. लेकिन छोरी डर से एक ट्रंक में छिप जायेगी, क्योंकि वह भी नायरा और कार्तिक के साथ रहना चाहती हैं. इस नये परिवार के साथ नहीं जाना चाहती है. कार्तिक भी इस बात को लेकर परेशान है.
वह नायरा से कहता है वह छोरी से कह चुका है कि उनके साथ इसी घर में रहेगी, अब उसे मना करना इतना आसान नहीं होगी. हालांकि कार्तिक उसे समझाना चाहता है कि वह हर मोड़ पर उसके साथ खड़ा रहेगा जब छोरी को उसकी जरूरत होगी. लेकिन क्या छोरी को कार्तिक और नायरा रोक पायेंगे या वह दूसरे घर में चली जायेगी, यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.
दूसरी तरफ कहानी नया मोड़ लेने के लिए तैयार है. आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा कार्तिक को बतायेगी कि वह प्रेग्नेंट है. जिसे सुनकर कार्तिक सरप्राइज रह जाता है. यह दोनों के बड़ी खुशखबरी है. लेकिन कार्तिक और नायरा की जिंदगी में नयी मुसीबत दस्तक देने को तैयार है. हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में कार्तिक नायरा के बेबी बंप पर किस करता है और कहता है कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा.
प्रोमो के अनुसार, कार्तिक लापता हो जाता है. उसके पोस्टर गोयनका मेंशन की दीवारों और गेट पर लगाए गए हैं. नायरा पूरी तरह से टूट चुकी है. क्या कार्तिक खतरे में है? नायरा कार्तिक से इस दर्दनाक जुदाई को कैसे सहन करेगी? कहानी एक नया मोड़ लेनेवाली है जो वाकई सभी को चौंकानेवाली हैं.
Posted By: Budhmani Minj