14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : रिद्धिमा ने लिया बड़ा फैसला! अब क्‍या करेगी नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler alert naira words hurt ridhima and she decides to back out of the case upcoming episode bud : स्टार प्लस के लंबे समय से चल रहे सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है. रिद्धिमा एक आर्ट एग्‍जीबिशन का बहाना बनाती है और कायरव को अपने साथ ले जाती है. रिद्धिमा सिर्फ कायरव के साथ समय बिताना चाहती हैं क्योंकि वह कायरव में अपने खोए हुए बेटे को देखती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert : स्टार प्लस के लंबे समय से चल रहे सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आनेवाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आनेवाला है. रिद्धिमा एक आर्ट एग्‍जीबिशन का बहाना बनाती है और कायरव को अपने साथ ले जाती है. रिद्धिमा सिर्फ कायरव के साथ समय बिताना चाहती हैं क्योंकि वह कायरव में अपने खोए हुए बेटे को देखती है.

रिद्धिमा, कायरव अतिरिक्त देखभाल करती है और उसपर अपना प्‍यार जताती है. लेकिन घर लौटने के दौरान कायरव को सर्दी हो जाती है. नायरा नाराज हो जाएगी कि कोई उसके बच्‍चे की भावनाओं से खेलें. नायरा, रिद्धिमा से कहती है कि कायरव को कहां लेकर जा रही है, वह उसकी चर्चा पहले कर ले, क्‍योंकि उसकी मां होने के नाते उसे यह जानने का पूरा हक है.

रिद्धिमा को नायरा की बातों को बुरा लगता है. अब वह इमोशनल होते हुए कार्तिक से कहती है कि वह अब कायरव की देखभाल नहीं कर पाएगी. कार्तिक और नायरा दोनों ही यह बात सुनकर चौंक जाते हैं. रिद्धिमा, नायरा और कार्तिक के बीच गलतफहमी पैदा करने की कोशिश करती है. वह कार्तिक और कायरव दोनों को पसंद करती है.

Also Read: Kundali Bhagya Spoiler Alert : रमोना की इस सच्‍चाई से चौंका लूथरा परिवार, क्‍या होगा प्रीता का अगला कदम

आपने देखा कि, रिद्धिमा कायरव से पूछती है कि क्या वह पेंट करने की कोशिश करेगा. वह उसके पास रंग और ब्रश रखती है. नायरा और कार्तिक उसे दूर से देखते हैं. कायरव रंग और ब्रश देखता है लेकिन कुछ रिएक्‍ट नहीं करता. रिद्धिमा और कार्तिक को लगता है कि वह पेंट नहीं करेगा. कार्तिक थोड़ा परेशान हो जाता है लेकिन थोड़ी देर में कायरव रंग उठाता है और कैनवास को पेंट करता है.

कार्तिक कहता है कि नायरा का आडडिया काम कर गया. वह कहता है कि कोई भी टीचर एक बच्चे को मां से ज्यादा अच्छी तरह से नहीं सिखा सकता है. रिद्धिमा उदास हो जाती है. वहीं नायरा को अब पूरी उम्मीद है कि कायरव जल्द ही ठीक हो जाएगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें