Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! नायरा के सामने जाने से कतरा रही कीर्ति, क्‍या खुल जायेगा राज

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert naksh angry on keerthi and naira know the secret upcoming episode bud: चर्चित सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आनेवाला एपिसोड दिलचस्‍प होनेवाला है. शो में लगातार एक के बाद एक कई ट्विस्‍ट देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक मनीष की वजह से छोरी से काफी नाराज है और उसे गोयनका हाउस में इंट्री करने से मना कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 1:52 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: चर्चित सीरीयल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आनेवाला एपिसोड दिलचस्‍प होनेवाला है. शो में लगातार एक के बाद एक कई ट्विस्‍ट देखने को मिल रहे हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कार्तिक मनीष की वजह से छोरी से काफी नाराज है और उसे गोयनका हाउस में इंट्री करने से मना कर दिया है.

जिसके बाद नायरा नक्श से छोरी को अपने घर में रखने का रिक्‍वेस्‍ट करती हैं. आनेवाले एपिसोड में सिंघानिया परिवार नायरा के जन्मदिन के लिए गोयनका मेंशन जाने की तैयारी करेगा. लेकिन कार्तिक की वजह से छोरी वहां जाने से इंकार कर देगी. लेकिन कावेरी उसे भी तैयार होने के लिए कहेगी.

जिसके बाद कीर्ति छोरी के साथ घर में रहने और जन्मदिन की पार्टी में शामिल नहीं होने का फैसला करेगी. नक्ष कीर्ति के इस फैसले से नाराज हो जायेगा कीर्ति को डांटते हुए कहेगा कि वह हर बार इस तरह का बेकार बहाना देती है. नक्श उससे क‍हेगा कि वह अगर नायरा की बर्थडे पार्टी में शामिल नहीं होना चाहती हैं तो इस तरह का बहाना न बनाये. बता दें कि कीर्ति कोई राज छुपा रही है.

नायरा, कीर्ति और आदित्य को कार में एक साथ देख चुकी है. कीर्ति यह सोचकर परेशान है कि क्या नायरा और कार्तिक ने उन्हें एक साथ देखा था. तो कीर्ति, नक्ष और सभी से क्या छिपा रही है? नायरा कीर्ति पर शक करेगी और सोचेगी कि वह सब से क्या छिपा रही है. नायरा हैरान हो जाती है क्योंकि वह जानती है कि आदित्य ने कार्तिक और उसके जिंदगी में कितनी परेशानियां पैदा की थी. क्या कीर्ति आदित्य के साथ कार्तिक और नायरा के खिलाफ कुछ प्‍लान बना रही है, या फिर किसी दबाव में है?.

Also Read: ‘सबक एक को सीख हम सबको’, Sadak 2 को देख लोग कर रहे ऐसे कमेंट, जानें IMDB रेटिंग

नायरा का अगला कदम क्या होगा? क्या वह आदित्य से भिड़ जाएगी? क्या आदित्य नायरा, कार्तिक, नक्ष और कीर्ति की जिंदगी में तबाही मचा पाएगा? क्या नक्श और कीर्ति के रिश्ते में खटास आएगी? कई सवाल उभर कर सामने आते हैं, लेकिन उत्तर ये रिश्ता क्या कहलाता है के आगामी एपिसोड में मिलेंगे.सीरियल में आगे क्या होगा? इसका पता तो आनेवाले एपिसोड में ही चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Next Article

Exit mobile version