13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: कार्तिक को ढूंढ़ने निकली नायरा, किस मुसीबत में है कृष्‍णा?

yeh rishta kya kehlata hai spoiler alert pregnant naira search for kartik chori in trouble upcoming episode bud: सबसे लंबा चलने वाला सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नया मोड़ आनेवाला है. कृष्णा का फोन आने के बाद उसकी मदद के लिए निकला कार्तिक लापता हो जाता है. कार्तिक के लापता होने के बाद गोयनका परिवार और नायरा परेशान हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler Alert: सबसे लंबा चलने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में नया मोड़ आनेवाला है. कृष्णा का फोन आने के बाद उसकी मदद के लिए निकला कार्तिक लापता हो जाता है. कार्तिक के लापता होने के बाद गोयनका परिवार और नायरा परेशान हैं. उनके पास कोई सुराग नहीं है कि कार्तिक कहां गया है. वे पुलिस की मदद लेने का फैसला करेंगे.

हालांकि पुलिस के पास भी कोई सुराग नहीं है. कोई नहीं जानता कि उसके साथ क्या हुआ है. हालांकि नायरा दिल से टूटी हुई है लेकिन वह खुद को संभालती है. नायरा प्रेग्‍नेंट हैं और वह बेटी के जन्म से पहले कार्तिक को घर वापस लाने का वादा किया. क्योंकि उन्होंने इस बार एक-दूसरे के साथ रहने का वादा किया है.

नायरा नहीं चाहती कि कार्तिक इस पल को मिस करे. वह उसे वापस ढूढ़ कर लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. कृष्‍णा छोरी है जिसे एक परिवार ने गोद लिया है. ‘गोदभराई’ समारोह के बीच, कार्तिक को कृष्णा का फोन आता है. वह कार्तिक से सुपरमैन के रूप में आने के लिए कहती है क्योंकि उसे मदद की ज़रूरत है.

Also Read: Gandii baat 5 Poster: ‘उल्‍लू’ की बोल्‍ड सीरीज के बाद ‘गंदी बात’ में दिखेंगी पमेला मंडल, इस तारीख को यहां देख पायेंगे सीजन

कार्तिक अपनी बेटी कृष्णा की मदद के घर से निकलता है और उससे किए गए वादे को याद करता है. जिस परिवार ने कृष्णा को गोद लिया है वह अच्छा नहीं है और कई गलत कामों में शामिल है. कृष्णा को बचाने के लिए कार्तिक कार्रवाई में जुट जाता है. आप देखेंगे कार्तिक भी लापता हो जायेगा. बीते दिनों से ही इससे जुड़ा प्रोमो सामने आया था. वीडियो में दिखाया गया था कि गोयनका मेंशन की दीवारों और गेट पर कार्तिक के लापता वाले पोस्‍टर लगे हैं.

दूसरी तरफ, नक्ष अपनी कीर्ति अपने घर वापस ले आया है. कीर्ति खुश है कि नक्ष ने उस पर भरोसा किया और उसे गले लगाया. लेकिन घर वापस आने के बाद नक्ष, कीर्ति को बताता है वह उसे इतनी जल्‍दी माफ नहीं कर पायेगा. वह आदित्‍य से क्‍यों सबसे छुप कर मिली. वहीं नायरा इस बात से अंजान है कि नक्ष अभी भी कीर्ति से नाराज है. क्‍या नायरा दोनों के रिश्‍ते को सुधार पायेगी यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें