Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में आया फिर से बड़ा दुख, अरमान ने निकाला जॉब से, काजल खोलेगी संजय का राज

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि काजल लगातार विद्या से संपर्क करने की कोशिश कर रही है, लेकिन संजय ऐसा होने नहीं दे रहा. दूसरी तरफ अरमान, अभीरा को नौकरी से निकाल देता है.

By Divya Keshri | June 6, 2024 11:42 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai spoiler: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ट्रैक अभी अरमान और रूही के शादी को लेकर चल रहा है. हालांकि अरमान को पता चल गया है कि दादी सा की वजह से अभीरा ने कोर्ट में झूठ कहा. उसे संजय के बारे में भी पता चल गया है कि उसके कारण ही अभीरा को कहीं नौकरी नहीं मिली. वहीं, काजल, विद्या से संपर्क करने की कोशिश कर रही, लेकिन नहीं हो पा रहा. वो उसे माधव के हालत के बारे में बताना चाहती है. हर बार संजय कुछ ना कुछ कर के माधव की हालत के बारे में घरवालों से छिपा रहा है.


अभीरा ने दादी सा को लौटाया साइन किया हुआ चेक
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा दादी सा को साइन किया हुआ चेक वापस कर देती है. अभीरा उनसे कहती है कि उसने एक पैसा नहीं लिया है और उसके वैल्यूज ऐसे नहीं है. दादी सा उससे कहती है कि वो उन पैसों को लेकर आसानी से ये शादी नहीं कर सकती थी. वो मूर्ख है जो उसने पैसों का इस्तेमाल नहीं किया. अरमान उन दोनों की बात सुन लेता है. वो देखता है कि अभीरा अपना मंगलसूत्र अपने पास ही रख लेती है. अरमान, अभीरा से बात करना चाहता है, लेकिन वो चली जाती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai से निकाले जाने पर शहजादा धामी के छलके आंसू, कहा- डायरेक्टर ने कहा…

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कुछ इस तरह अभीरा करेगी अरमान से प्यार का इजहार, क्या रूही का टूट जाएगा दुल्हन बनने का सपना


अरमान ने अभीरा को नौकरी से निकाला
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि काजल, विद्या को फोन करके माधव की हालत के बारे में बताती है कि वो गंभीर हालत में है. लेकिन फोन संजय उठा लेता है और फैसला करता है कि ये बात वो बाहर आने नहीं देगा. दूसरी तरफ, संगीत समारोह के दौरान अरमान घोषणा करता है कि अभीरा को उसके जॉब से निकाल दिया गया है. रूही ये देखकर खुश हो जाती है क्योंकि वो भी यही चाहती थी. अरमान को अहसास होता है कि अभीरा ये सब देखकर दुखी हो रही है और इससे बेहतर है कि वो इस शादी से दूर रहें.

Exit mobile version