Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को मनाने में ये शख्स अरमान की करेगा मदद, अचानक दिल्ली जाएगी अक्षरा की बेटी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सुरेखा अभीरा को मनाने में अरमान की मदद करेगी. इधर अभीरा अचानक दिल्ली जाएगी.

By Ashish Lata | December 23, 2024 12:31 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने अभीरा, दक्ष और रूही के बीच का ड्रामा देखा. अभीरा को पास्ट की सच्चाई पता चली. जिसमें उसे बताया गया कि उसका बच्चा मर चुका है और दक्ष रूही का बेटा है. इस बात का सारा दोष अरमान पर आ गया. अभीरा ने भी अपने पति संग सारे रिश्ते तोड़ दिए और तलाक के कागजात भेजे. मनीष और दादीसा ने अभीरा और अरमान पर साइन करने के लिए दबाव डाला. अभीरा ने जहां गुस्से में साइन कर दिया. वहीं अरमान ने अपनी पत्नी को मनाने का फैसला किया.

अरमान की मदद करेगा यह शख्स

बाद में अभीरा ने उदयपुर में लॉ कॉलेज जॉइन किया और अरमान प्रोफेसर के रूप में वहां गए. वह लगातार अभीरा का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, अभीरा दूर भागने की पूरी कोशिश कर रही है. राजन शाही के ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभीरा को वापस लाने के लिए अरमान को सुरेखा से मदद मिलेगी.

अचानक दिल्ली क्यों जाएगी अभीरा

अरमान और सुरेखा, गोयनका और पोद्दार परिवार के बीच एक फुटबॉल मैच खेलने की प्लानिंग करेंगे. वे अभीरा को भी वहां लाने की योजना बनाएंगे. वह शुरुआत में मान जाएंगी और बाद में दिल्ली जाने का फैसला करेगी. अब अभीरा को अचानक वहां क्या काम आ गया है. क्या वह कोई राज छिपा रही है. ये सब तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. इधर अभीरा और अरमान का कॉलेज ट्रैक देखकर दर्शकों को कार्तिक और नायरा की याद आ गई. ये रिश्ता क्या कहलाता है में मोहित परमार, रोमित राज, गर्विता साधवानी, सचिन त्यागी, अनीता राज, सई बर्वे, नियति जोशी जैसे स्टार्स हैं.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को मनाने के लिए अरमान बनेगा प्रोफेसर, सातवें आसमान पर पहुंचा कावेरी का गुस्सा

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कॉलेज में इस वजह से अभीरा की आंखों में आए आंसू, कावेरी ने अरमान के सामने रखी ये चुनौती

Exit mobile version