Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : अब शो में नहीं दिखेगा ये किरदार ! नायरा-कार्तिक से जुड़ा है कनेक्शन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : आने वाले दिनों में टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं. इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है. प्रेग्नेंट नायरा अपने पति कार्तिक को खोज रही है, जो गायब है. वहीं, अब खबर आ रही है कि शो में कायरव का रोल प्ले करने वाले तन्मय ऋषि अब शो से अलग हो रहे हैं. इसकी जानकारी तन्मय ने खुद दी.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : आने वाले दिनों में टीवी के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में कई सारे ट्विस्ट आने वाले हैं. इन दिनों काफी दिलचस्प ट्रैक चल रहा है. प्रेग्नेंट नायरा अपने पति कार्तिक को खोज रही है, जो गायब है. वहीं, अब खबर आ रही है कि शो में कायरव का रोल प्ले करने वाले तन्मय ऋषि अब शो से अलग हो रहे हैं. इसकी जानकारी तन्मय ने खुद दी. बता दें कि काफी समय से कायरव शो में नहीं दिख रहे थे.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में तन्मय कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव को रोल अदा करते है. तन्मय ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘लाइफ में दो चीजें सबसे मुश्किल होती हैं. पहली बार हैल्लो कहना और फिर आखिरी बार गुडबाय बोलना. आखिरकार बाय-बाय ये रिश्ता क्या कहलाता है..शुक्रिया राजन सर. मैं नायरा दीदी और कार्तिक भैया के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है परिवार के सभी क्रू मेंबर्स को मिस करुंगा.’ तन्मय के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उनकी मां हैंडल करती हैं.
बता दें कि चाइल्ड एक्टर तन्मय ने शो में अपने रोल कायरव से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है. बात करें शो की तो हाल ही में नायरा की गोदभराई के सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. वीडियो में नायरा कार्तिक के साथ रोमांटिक डांस करती नजर आई थी.
गौरतलब है कि मोहसिन खान और शिवांगी जोशी की जोड़ी फैंस को बेहद पसन्द है. ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शिवांगी को घर- घर में पहचान मिली. शिवांगी ने कई टीवी शोज में बेहतरीन काम किया है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2013 में खेलती है ‘जिंदगी आंख मिचौली सीरियल’ से की थी. लेकिन उन्हें पहचान बेगूसराय शो से मिली. इस सीरियल में उन्होंने पूनम ठाकुर नाम की लड़की का किरदार निभाया था.
Posted By: Divya Keshri