Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान करेगा अभीरा को KISS, दोनों के बीच क्या मिट जाएगी सारी गलतफहमियां
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि पार्टी में अरमान और अभीरा को गले लगते देख परिवार वाले समझ नहीं पाते कि क्या हो रहा. अभीरा को लगता है कि अरमान उसकी हेल्प के लिए हमेशा आ जाता है.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीरा, आर्यन की मदद करती है. आर्यन को मुसीबत में फंसा देखकर अभीरा इसकी हेल्प करने के लिए जाती है. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक पार्टी में अभीरा और अरमान जाते हैं. पार्टी के दौरान अभीरा का ड्रेस लगभग फटने वाला होता है और ये अरमान देख लेता है. अरमान उसकी मदद के लिए आता है. अरमान उसे गले लगा लेता है और अभीरा पहले ये समझ नहीं पाती.
अभीरा की मदद के लिए आएगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा समझ नहीं पाती कि अरमान ने उसे ऐसे अचानक क्यों गले लगा लिया. हालांकि अभीरा को जल्द ही इस बात का अहसास होता है कि उसका ड्रेस फटने वाला था और अरमान उसे बचाने के लिए आ गया. अरमान और अभीरा को ऐसे गले लगते देख दोनों का परिवार समझ नहीं पाता कि उनके बीच क्या चल रहा. अभीरा सोचती है कि अरमान हमेशा उसकी हेल्प के लिए आगे आ जाता है. अरमान पर अभीरा को प्यार आता है.
अरमान करेगा अभीरा को किस
सीरियल में दिखाया जाएगा कि अरमान और अभीरा एक रोमाटिंक पल शेयर करते हैं. दोनों एक-दूसरे को किस करने वाले होते हैं, तभी अभीरा को पुरानी बातें याद आ जाती है. जिसके बाद अभीरा वहां से चली जाती है और अरमान निराश हो जाता है. कहानी में एक और मोड़ तब आता है जब अभीरा फुटबॉल मैच खेलने आता है. मैच के दौरान अभीरा के पैर में मोच आ जाती है और वह गिर जाती है. उसे बहुत दर्द होता है. तभी उसकी मदद के लिए अरमान आता है. अरमान उसे दवाई देता है और तभी अभीर भी आ जाता है. अभीर उसे याद दिलाता है कि वह अपनी बहन की मदद के लिए है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में फिर से इस तरह एंट्री लेगा अरमान, कॉलेज में होगा आमना-सामना
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा की जिंदगी में आएगा नया शख्स, अरमान से है कनेक्शन