15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा करेगी युवराज संग शादी, अरमान का बुरी तरह टूटेगा दिल

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टारप्लस के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में युवराज अभीरा और अरमान की जिंदगी में बड़ी परेशानी बन चुका है. आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि युवराज अरमान की फैमिली को तकलीफ पहुंचाएगा. जिसके बाद अभीरा उससे शादी करने के लिए हां कह देगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी स्टारर ये रिश्ता क्या कहलाता है टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. अभीरा और अरमान की नई कहानी ने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है और लोग टेलीविजन की इस नई जोड़ी को पसंद करने लगे हैं. लेटेस्ट कहानी के अनुसार, अरमान ने शादी करके अभीरा को युवराज से बचाया. उसने अक्षरा से वादा किया था कि वह अभीरा से शादी करेगा और उसे युवराज से बचाएगा. युवराज की ओर से अक्षरा की हत्या कर दी गई और बाद में अभीरा-अरमान उदयपुर लौट आए. अरमान रूही से प्यार करता था, लेकिन उसे अभीरा से शादी करनी पड़ी. रूही ने अरमान के छोटे भाई रोहित से शादी की. हालांकि, वह अभीरा और अरमान से नफरत करती है. रोहित गायब है और रूही ने अरमान की ओर अपना रास्ता बनाना शुरू कर दिया है. वह चाहती है कि अरमान उसके साथ रहे और उसका मानना ​​है कि वह अब भी उससे प्यार करता है.
अभीरा ने युवराज से शादी करने का किया फैसला

अभीरा और अरमान में पनप रहा है प्यार

हालांकि, अरमान के मन में कोई भावना नहीं है और वह सिर्फ उसकी मदद कर रहा है, ताकि वह अपने जीवन में जो कुछ भी हुआ है उससे बच सके. अरमान अभीरा को वकील बनाने के लिए सपोर्ट कर रहा है, लेकिन अब, अभीरा मुसीबत में है. युवराज उदयपुर वापस आ गया है और संजय ने ही उसे अभीरा तक पहुंचने में मदद की है. युवराज को पता है कि अभीरा ने अरमान से शादी कर ली है, लेकिन फिर भी वह किसी भी कीमत पर उससे शादी करना चाहता है. वह अरमान को अभीरा की जिंदगी से बाहर निकालना चाहता है और उसे मार भी सकता है. हालिया एपिसोड में हमने देखा कि कैसे युवराज पोद्दार के घर पहुंचे और अभीरा को चेतावनी दी कि वह उससे शादी करे नहीं तो वह अरमान को नुकसान पहुंचाएगा.

Also Read- Anupama से लेकर Yeh Rishta Kya Kehlata Hai तक, इन 7 सीरियल ने लव ट्रायंगल ट्विस्ट से खूब बटोरी सुर्खियां


विद्या को किडनैप कर लेगा युवराज
आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिरा, रूही और विद्या एक मंदिर में जाएंगी जहां युवराज अभीरा को पाने के लिए विद्या का अपहरण कर लेगा. हालांकि, अभीरा विद्या को बचाने में कामयाब हो जाएगा, लेकिन अरमान डर जाएगा. वह अभीरा के सामने अपनी चिंता जाहिर करेगा और उससे कहेगा कि वह एक और मां को खोना नहीं चाहता है.


अभीरा के फैसले से चौंक जाएगा अरमान
अभीरा को एहसास होगा कि वह एक बड़ा बोझ है और इसलिए युवराज को फोन करेगी और उसे बताएगी कि वह उससे शादी करेगी. यह सुनकर अरमान चौंक जाएंगे. क्या वह भी रूही के पास वापस जायेगा? ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवम खजुरिया, श्रुति उल्फत, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, प्रीति अमीन, प्रीति पुरी चौधरी, सिद्धार्थ वासुदेव, सचिन त्यागी, नियति जोशी, ऋषभ जयसवाल, सिकंदर खरबंदा, शेरोन वर्मा, मंथन सेतिया, प्रतीक्षा होनमुखे भी हैं.


अरमान को हो रही है अभीरा की चिंता
बीते एपिसोड में हमने देखा कि कैसे अभिरा (समृद्धि शुक्ला) यह सुनिश्चित कर रही है कि बसंत पंचमी पूजा बिना किसी परेशानी के आयोजित की जाए. हालांकि, दादीसा उसके पीछे है और उसकी गलतियां बता रही है. दूसरी ओर, अरमान यह सोचकर चिंतित है कि युवराज पूजा में बड़ा ड्रामा करने वाला है और यही हुआ क्योंकि वह डांसर बनकर घर के अंदर पहुंचता है. बता दें कि जब प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने सीरियल को अलविदा कह था, तो फैंस काफी ज्यादा नाराज हो गए थे. वे नए स्टारकास्ट को स्वीकार नहीं कर रहे थे.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में हुई नई एंट्री, अभीरा के भाई का किरदार निभाएगा ये अभिनेता, जानें कौन है वो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें