6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कबड्डी मैंच जीतने के बाद अभीरा को गोद में उठाता है अरमान, रूही को आएगा पैनिक अटैक

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम कबड्डी मैच होते हुए देखेंगे. जहां पोद्दार परिवार जीत जाते हैं और इसका जश्न मनाते हुए अरमान अभीरा को गोद में उठा लेता है और उसे कसकर गले भी लगाता है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला स्टारर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी मजेदार कहानी से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. टीआरपी लिस्ट में भी ये टॉप 3 पर रहा है. शो अरमान और अभीरा के इर्द-गिर्द घूमती है. जहां दोनों एक दूसरे संग प्यार में है. हालांकि दादीसा उन्हें एक होते नहीं देखना चाहती है. हाल ही में रोहित पोद्दार की भी एंट्री हुई है. जिसके बाद ड्रामा और भी ज्यादा एंटरटेनिंग हो गया है. ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम एक कबड्डी मैच देखेंगे. अभीरा, अरमान, रोहित, रूही के साथ पूरा पोद्दार परिवार इसमें भाग लेंगे.

पोद्दार परिवार खेलेंगे कबड्डी मैच

दरअसल ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि आर्यन को उसके सीनियर्स पीटते हैं. तब अभीरा कबड्डी मैच खेलने की उनकी चुनौती स्वीकार करती है. अगर वे हार गए, तो दादीसा को माफी मांगनी पड़ेगी. तो टीम पोद्दार्स में अरमान, अभिरा, रूही, मनीषा चाची, चारू, कृष, रोहित हैं. अब, कबड्डी मैच की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. जाहिर है, अभीरा ही मैच की स्टार है. वह टीम के लिए स्कोर इकट्ठा कर रही है और सभी खुश होते हैं.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान ने अपकमिंग एपिसोड से उठाया पर्दा, बोले- रोहित ने मुझे भाई मानने से मना…

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवम खजूरिया ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्रोडक्शन ने मुझसे बात…

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवम खजूरिया को रिप्लेस करने पर रोमित राज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- रोहित की एंट्री…

अभीरा को सबके सामने गोद में उठा लेगा अरमान

पोद्दार परिवार अभीरा की वजह से ये मैच जीत जाते हैं और खुशी से झूमते हुए अरमान सबके सामने अभीरा को गोद में उठा लेता है और उसे कसकर गले भी लगाता है. यही नहीं रूही को पैनिक अटैक आता है, जिसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर जाती है. अरमान और अभीरा के बीच बढ़ती नजदीकियों का असर रूही पर पड़ रहा है. वह उन्हें हंसते हुए और एक साथ अच्छा समय बिताते हुए देखती है और दुखी महसूस करती है. वह आज भी अरमान से प्यार करती है.

अरमान अभीरा को अलग करेगी रूही

हालांकि अरमान अपनी लाइफ में आगे बढ़ गया है और अभीरा के साथ नई जिंदगी शुरू कर रहा है. इधर रूही रोहित की पत्नी होने के नाते पोद्दार हाउस में है. आने वाले एपिसोड में हम देख सकते हैं कि रूही अरमान और अभीरा को अलग करने की योजना बनाएगी. वह दोनों के बीच गलतफहमी पैदा कर सकती है. इधर रोहित भी रूही से काफी नाराज हैं. क्या वह उसे कभी माफ कर पाएगा? इसके अलावा क्या दादीसा, अरमान और अभीरा की शादी को कभी स्वीकार करेगी?

Entertainment Trending Videos

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित ने अरमान को भाई के रूप में अपनाया, रूही अभीरा के खिलाफ रचेगी षड्यंत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें