Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: पोद्दार हाउस का ये शख्स करेगा अभीर का एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा अभीरा का भाई

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाता है. अभीर की हालत काफी गंभीर होती है.

By Divya Keshri | December 31, 2024 8:57 AM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीर को अनजान में विद्या अपनी कार से टक्कर मार देगी. विद्या की कार का ब्रेक फेल हो जाता है और गलती से वह उसे टक्कर मार देती है. अभीर बाइक से नीचे गिर जाता है और उसे काफी चोट लगती है. विद्या घबरा कर वहां से भाग जाती है आस-पास के लोग अभीर को हॉस्पिटल लेकर जाते हैं. हालांकि विद्या को पता नहीं चलता कि उसकी कार से जिस शख्स का एक्सीडेंट हुआ है वह अभीर है, क्योंकि अभीर ने हेलमेट पहना हुआ था.

अभीर होगा अस्पताल में एडमिट

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अस्पताल में अभीर की हालत काफी गंभीर होगी. उसकी हालत देखकर अभीरा और उसका पूरा परिवार काफी घबरा जाएगा. अभीरा और अरमान, अभीर की इस हालत के पीछे जिम्मेदार इंसान को खोजने का संकल्प लेंगे. दूसरी तरफ विद्या एक्सीडेंट के बाद काफी परेशान दिखेगी. अभीरा और रूही, विद्या को ऐसे देख सोच में पड़ जाएगी. जब अभीर की दुर्घटना में विद्या की संलिप्तता की सच्चाई सामने अभीरा और रूही के सामने आएगी, तो दोनों बहनें इसपर कैसे रिएक्ट करेगी ये देखने लायक होगा.

विद्या ने किया अभीर का एक्सीडेंट

सीरियल में दिखाया जाएगा कि अभीर को जब अस्पताल में होश आएगा तब वह विद्या को पहचान लेगा. वह सबको बताएगा कि विद्या ने ही उसका एक्सीडेंट किया है. ये जानकर सब चौंक जाएंगे. विद्या पर जानबूझकर दुर्घटना करने का आरोप लगाया जाएगा. वहीं, अब तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि अभीरा, अभीर के कॉन्सर्ट के लिए तैयार होती है. वह अरमान संग अपने रिश्ते पर विचार करती है उसे एहसास होता है कि उसे अरमान को एक और मौका देना चाहिए. अरमान कॉन्सर्ट में अभीरा से अपने दिल की बात कहने के बारे में सोचता है.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा की जिंदगी में फिर से इस तरह एंट्री लेगा अरमान, कॉलेज में होगा आमना-सामना

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो में होगी नयी एंट्री, अभीरा की जिंदगी में आएगा नया शख्स, अरमान से है कनेक्शन

Exit mobile version