Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: विद्या को हुई 10 साल की सजा, अभीरा-अरमान ने साइन किए तलाक के पेपर्स

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि विद्या को 10 साल की सजा सुनाई जाती है. इससे अभीरा और अरमान के रिश्ते में दरार आ जाती है और गुस्से में दोनों तलाक के पेपर्स पर साइन कर देते हैं.

By Ashish Lata | January 8, 2025 1:48 PM
an image

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को कई सारा ड्रामा देखा, जिसमें अभीरा का नाम शामिल है. दरअसल विद्या की लापरवाही के कारण अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है. वह उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय वहां से भाग जाती है. जिससे अभीर की जान खतरे में आ जाती है. गोयनका परिवार को जब सच्चाई का पता चलता है, तब वह न्याय की मांग करता है.

अरमान-अभीरा तलाक के पेपर्स पर करेंगे साइन

इधर अभीरा को जैसे ही पता चलता है कि अभीर का एक्सीडेंट विद्या की वजह से हुआ है. वह उसे कानून के हवाले करने का निर्णय लेती है. हालांकि अरमान अपनी मां के साथ खड़ा है. इस बात को लेकर पति-पत्नी में भयंकर लड़ाई भी होती है. अरमान इतना गुस्सा हो जाता है कि वह तलाक के पेपर्स पर साइन कर देता है. परेशान अभीरा उसे एक बार सोचने के लिए कहती है, लेकिन वह नहीं सुनता है.

विद्या को होती है 10 साल की सजा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि अभीरा भी तलाक के पेपर्स पर साइन कर देती है. जिससे दोनों का रिश्ता पूरी तरह खत्म हो जाता है. इसके अलावा कोर्ट रूम का ड्रामा भी तेज हो जाता है, क्योंकि विद्या को 10 साल की सजा सुनाई जाती है. फैसला सुनकर वह रोने लगती है और बेहोश हो जाती है. अरमान मदद के लिए दौड़ता हैं. अभीरा यह देखकर खुद को दोषी मानती है. हालांकि एक तरफ उसका भाई है और एक तरफ उसका पति, वह आने वाले दिनों में अभीरा क्या करती है. यह अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा को गोयनका हाउस छोड़ने के लिए कहेगा अभीर, रूही बनेगी अपने परिवार का सपोर्ट सिस्टम

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान करेगा तलाक के पेपर्स पर साइन, अभीरा को लगेगा झटका, विद्या की वजह से होगा हंगामा

Exit mobile version