22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: इस नये किरदार की सीरियल में होगी एंट्री, अरमान-अभीरा की जिंदगी होगी तबाह!

ये रिश्ता क्या कहलाता है में चौथा जेनरेशन लीप आ गया है. शो में अब प्रतीक्षा होनमुखे, शिवम खजुरिया, अनीता राज, सलोनी संधू, सिकंदर खरबंदा, श्रुति उल्फत काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इसमें अभीर की एंट्री होने वाली है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और शहजादा धामी का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में 20 साल का लीप आ गया है. शो में नये किरदारों की एंट्री हुई है और शो काफी दिलचस्प हो गया है. राजन शाही के सीरियल की कहानी अरमान, अभीरा और रूही के बीच फोकस्ड है. अभीरा और अरमान की शादी हो गई है और वो पोद्दार परिवार में आ गई है. जबकि रूही आज भी अरमान से प्यार करती है, लेकिन उसकी शादी रोहित से हो गई है. अपकमिंग एपिसोड में रूही अभीरा पर उसकी खुशियां छीनने का आरोप लगाती है. अरमान को डर है कि रूही, अभीरा को उसके बारे में सबकुछ ना बता दें. इस बीच सुनने में आ रहा है कि इश्क में मरजावां के अभिनेता विनीत रैना इसमें एंट्री लेने वाले है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नयी एंट्री

ये रिश्ता क्या कहलाता है में चौथा जेनरेशन लीप आ गया है. शो में अब प्रतीक्षा होनमुखे, शिवम खजुरिया, अनीता राज, सलोनी संधू, सिकंदर खरबंदा, श्रुति उल्फत, प्रीति पुरी चौधरी, श्रुति रावत, संदीप राजोरा, ऋषभ जयसवाल, मंथन सेतिया सिद्धार्थ वासुदेव और शेरोन वर्मा काम कर रहे हैं. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इसमें अभीर की एंट्री होने वाली है. वहीं, अब एक नये किरदार की एंट्री को लेकर बातें चल रही है. विनीत रैना इसमें आने वाले है, लेकिन वो कौन सा किरदार निभाएंगे, इसकी जानकारी नहीं है.

विनीत रैना नजर आएंगे सीरियल में

विनीत रैना ने अबतक कई सीरियल्स में काम किया हुआ है, जिसमें अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल, इश्क में मरजावां, सिलसिला बदलते रिश्तों का शो शामिल है. ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कौन सा किरदार निभाएंगे. वहीं, बताया जा रहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता राज अनादकट शो में अभीर की भूमिका निभाएंगे. हालांकि, अभी तक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. अब बॉलीवुडलाइफ संग बात करते हुए सूरज सोनिक ने बात की और उनसे पूछा गया कि अभीर कौन है. उन्होंने कहा, “मैं अभी आपको कुछ भी नहीं बता सकता क्योंकि इसमें बहुत सारे ट्विस्ट और नई कहानियां आ रही हैं. एक प्रोफेशनल अभिनेता होने के नाते, हम इसे तब तक साझा नहीं कर सकते जब तक कि यह टेलीकास्ट न हो जाए. काफी जल्दी सभी एपिसोड आ जाएंगे और सबको जवाब मिल जाएंगे.”

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा-अरमान को साथ देख टूट जाएगा रूही का दिल, उठाएगी बड़ा कदम

ये रिश्ता क्या कहलाता है का अपकमिंग एपिसोड

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही, अभीर के ठिकाने के बारे में पूछताछ करती है. सुवर्णा कहती है कि उसे इसके बारे में जानकारी नहीं है. मनीष ने अभीर के संबंध में एक निश्चित व्यक्ति से जानकारी मांगी है. रूही ने मनीष से बात करने का इरादा जताते हुए चिंता व्यक्त की कि अभीर की अनुपस्थिति से उसे बहुत दुख हुआ होगा. इस बीच अभीर तैयार होकर रूही के कमरे में आता है और अपने संघर्षों को याद करता है. तभी वहां दादी, विद्या और मनीषा आती हैं. दादी उसे रूही के कमरे में इस तरह आने के लिए डांटती है और उसे उसकी कोई भी चीज छूने से मना करती है.

रूही और अरमान के बीच हुई तीखी बहस

रूही परिवार के साथ बाहर घूमने की योजना की घोषणा करती है. तैयारियों के बीच सुवर्णा, मनीष की भलाई के बारे में उसकी सलाह को दिल से मानने के लिए रूही की प्रशंसा करती है. मनीष कहता है कि वो मुश्किल समय में उसके साथ है. मंदिर में मनीष की मुलाकात उसके एक दोस्त से होती है और रूही पूजा जारी रखती है. वहां, अरमान आ जाता है और मनीष का ध्यान आकर्षित करते हुए आरती की थाली को गिरने से रोकता है. इसके अलावा अरमान और रूही के बीच लड़ाई होती है. अरमान, रूही को उसपर भरोसा करने के लिए कहता है और पुरानी सारी शिकायतों को दूर करने के लिए कहता है. रूही अपनी बात पर अड़ी रहती है और सुलह नहीं करती है. अरमान के जाने के बाद रूही भावनात्मक रूप से उलझन में पड़ जाती है, अपने गुस्से और अनसुलझे भावनाओं के बीच फंस जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें