23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये एक्ट्रेस अब बनेंगी अक्षरा, अभीरा के मां के रोल में आएंगी नजर, जानिए नाम

ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, अक्षरा की बेटी अभीरा के किरदार में दिखेंगी. अभिनेता शहजादा धामी शो में अभिरा के प्रेमी के रूप में प्रवेश करेंगे. शो की कहानी अब अभिरा के आस-पास घूमेगी. वहीं, अक्षरा के रोल में नयी एक्ट्रेस दिखेंगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी बदलने वाली है. शो मे लीप आएगा और कास्ट बदल जाएंगे. अभिमन्यु और अक्षरा के रूप में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ की शुरुआत के दो साल बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है एक और जेनरेशन लीप लेगा. शो के निर्माता राजन शाही ने हाल ही में इसकी पुष्टि की. शो का नया प्रोमो भी सामने आ चुका है, जिसमें नये किरदारों की झलक दिख चुकी है. शहजादा धामी के साथ-साथ समृद्धि शुक्ला शो में एंट्री करेगी. मेकर्स अपने शो को और भी दिलचस्प बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हर्षद का किरदार खत्म हो जाएगा, लेकिन प्रणाली शो में बनी रहेगी. हालांकि इसमें एक ट्विस्ट है. सीरियल में उम्रदराज अक्षरा का रोल प्रीति अमीन निभाने जा रही है. चलिए आपको बताते है कि प्रीति अमीन कौन है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में बनेगी ये नयी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में समृद्धि शुक्ला, अक्षरा की बेटी अभीरा के किरदार में दिखेंगी. अभिनेता शहजादा धामी शो में अभिरा के प्रेमी के रूप में प्रवेश करेंगे. शो की कहानी अब अभिरा और उसके प्रेमी पर केंद्रित होगी. वहीं, प्रणाली की जगह अभिनेत्री प्रीति अमीन ले रही है. प्रीति, उम्रदराज अक्षरा के रूप में सीरियल में नजर आएगी, जिसने अकेले ही अभीरा को पाला-पोसा है. ऐसे में दर्शक प्रीति के बारे में जानना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो हैदराबाद की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट एंड्रयूज हाई स्कूल से पूरी की. जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई सिकंदराबाद और हैदराबाद में सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से हासिल की. एक्ट्रेस ने भारत के सर्वश्रेष्ठ सिनेस्टार की खोज में भाग लेने के बाद, उन्होंने झूमे जिया रे में डेब्यू करके हिंदी टेलीविजन में अपनी यात्रा शुरू की, जिसमें उन्होंने जिया की मुख्य भूमिका निभाई.

कौन हैं प्रीति अमीन?

प्रीति अमीन ने कई सीरियल्स में काम किया है, जिसमें दिल मिल गए, भास्कर भारती, कसम से, लापतागंज, सुपरकॉप्स वर्सेज सुपरविलेन्स और मिसेज कौशिक की पांच बहुएं जैसे शोज शामिल है. वो तेलुगु सीरियल चक्रवकम में भी काम कर चुकी है. इसके अलावा वो जी टीवी राजस्थान के कार्यक्रम नच ले बिंदानी में जज की भूमिका भी निभाई. पिछली बार एक्ट्रेस सीरियल कथा अनकही में नजर आई थी, जिसमें वो नीरजा के किरदार में दिखी थी. बता दें कि प्रीति थिएटर और विज्ञापन मॉडलिंग भी कर चुकी है.

कौन हैं समृद्धि शुक्ला

ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट प्रोमो में बताया गया है, समृद्धि अक्षरा (प्रणाली राठौड़) और अभिनव (जय सोनी) की बेटी अभिरा की भूमिका निभाएंगी. समृद्धि शुक्ला एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री और एक कुशल वॉयस-ओवर कलाकार हैं. 2021 में, उन्होंने कन्नड़ फिल्म ताज महल 2 से अपने अभिनय की शुरुआत की, जहां उन्होंने देवराज कुमार के साथ मुख्य भूमिका निभाई. इसके बाद, 2022 में, अभिनेत्री ने टीवी में प्रवेश किया और कलर्स टीवी के शो सावी की सवारी में फरमान हैदर के साथ महिला नायक की भूमिका निभाई.

अक्षरा और अभिमन्यु की होगी शादी!

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि अभिमन्यु अक्षरा और बच्चे के लिए प्रार्थना करने के लिए एक पैर पर खड़ा होता है. डॉक्टर अक्षरा को सूचित करेंगे कि बच्चे की दिल की धड़कनें गायब हैं और वह उनसे किसी भी कीमत पर बच्चे को बचाने की गुहार लगाती है. बाद में, डॉक्टर अक्षरा को सूचित करेंगे कि उनका बच्चा अब सुरक्षित है. अक्षरा फिर मनीष और अन्य लोगों से अभिमन्यु के बारे में पूछेगी और वे उसे बताएंगे कि वह उसके लिए प्रार्थना कर रहा है. इसके बाद अक्षरा मंजिरी का बचाव करना शुरू कर देगी और दूसरों को बताएगी कि मंजिरी की वजह से वह नहीं गिरी. हालांकि, कोई भी मंजिरी को उसके किए के लिए माफ नहीं करेंगे. अभिमन्यु अक्षरा से मिलेंगे और उसे गले लगाकर बच्चे और अक्षरा को बचाने के लिए भगवान को धन्यवाद देंगे. अक्षरा भी अभिमन्यु को दिल से गले लगाएंगी.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Leap: अक्षरा की जगह लेने पर समृद्धि शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इतने बड़े शो…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें