24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: इस‍ दिन प्रसारित होगा आखिरी एपिसोड, शो के ऑफ एयर होने के पीछे ये है बड़ा कारण!

yeh rishtey hai pyaar ke going off air last episode shoot on 17 october trp ranking know latest update bud : सीरियल 'ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के' (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) के ऑफ एयर होने की खबरें सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो को 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) रिप्‍लेस कर सकता है. कोकिलाबेन के 'रसोड़े में कौन था' वीडियो के वायरल होने के बाद पब्लिक डिमांड पर एक बार फिर 'साथ निभाना साथिया 2' वापसी हो रही है.

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke: सीरियल ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) के ऑफ एयर होने की खबरें सुर्खियों में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो को ‘साथ निभाना साथिया 2’ (Saath Nibhaana Saathiya 2) रिप्‍लेस कर सकता है. कोकिलाबेन के ‘रसोड़े में कौन था’ वीडियो के वायरल होने के बाद पब्लिक डिमांड पर एक बार फिर ‘साथ निभाना साथिया 2’ वापसी हो रही है. वहीं अब ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ का आखिरी एपिसोड किस दिन प्रसारित होगा इसका खुलासा हो गया है.

शो के निर्माता ने भी बाद में खबर की पुष्टि कर दी है. वहीं स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, शो का आखिरी एपिसोड अक्‍टूबर 17 को प्रसारित होगा. जानकारी के अनुसार, ‘साथ निभाना साथिया 2’ शो 19 अक्टूबर से शुरू हो सकता है.

‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ शो को लगभग डेढ़ साल तक कामयाबी मिली लेकिन लॉकडाउन के बाद शो की टीआरपी रेटिंग में लगातार उतार-चढ़ाव देखा गया. ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ में शाहिर शेख, रिया शर्मा, अविनाश मिश्रा, कावेरी प्रियम मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

टेलीचक्‍कर ने सूत्र के हवाले से बताया कि, सोमवार से शुक्रवार तक 9 बजे प्रसारित होने वाले शो को एक अलग स्लॉट में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि नए टाइम स्लॉट का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन शो के ऑफ-एयर होने के पीछे यह एक बड़ा कारण हो सकता है. इसके अलावा, समय स्लॉट में बदलाव के वजह से दर्शकों का इंटरेस्‍ट खत्‍म हो सकता है.’

Also Read: Anupama Spoiler Alert: बड़ा ट्विस्‍ट! सगाई की अंगूठी हुई चोरी, पत्‍नी अनुपमा की चेतावनी सुन घबराया वनराज, काव्‍या भी…

शो के ऑफ एयर होने के बीच शाहिर शेख ने एक ट्वीट किया था जो तेजी से वायरल हुआ था. उन्‍होंने लिखा,’ हम नहीं जानते कि भविष्य क्या है … इसकी अप्रत्याशित, यह अज्ञात है… और यही यात्रा को इतना रोमांचक बनाता है.” सोशल मीडिया उनके इस ट्वीट को शो से जोड़कर देख रहे हैं.

वहीं, ‘कसौटी जिंदगी के 2′ (Kasautii Zindagii Kay 2)’ शो जल्‍द ही ऑफ एयर होनेवाला है. इसकी एक वजह शो की गिरती टीआरपी है. टीवी पर आखिरी एपिसोड 3 अक्टूबर को टेलीकास्ट किया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और करण पटेल (Karan Patel) ने अपना आखिरी एपिसोड शूट कर लिया हैं. ‘कसौटी जिंदगी के 2’ सबसे लंबे समय तक लोकप्रियता और टीआरपी हासिल करने में कामयाब रहा, लेकिन पिछले कुछ समय से आंकड़े प्रभावशाली नहीं है. ऐसे में शो मेकर्स ने इसे बंद करने का फैसला किया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें