16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke फेम कावेरी प्रियम हैं बेहद ग्लैमरस, दमदार एक्टिंग से फैंस का जीत रही दिल

ये रिश्ते है प्यार के फेम एक्ट्रेस कावेरी प्रियम बेहद ग्लैमरस हैं और सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है. कावेरी ने अपनी पहचान बनाने के लिए बहुत मेहनत की है.

[Basant Madhukar] : ये रिश्ते है प्यार के फेम एक्ट्रेस कावेरी प्रियम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. कावेरी बोकारो में पली-बढ़ी हैं और मुंबई के छोटे परदे में अपनी शानदार एक्टिंग के चलते पॉपुलर हो रही है. 26 साल की कावेरी बतौर अभिनेत्री मुंबई में काम कर रही है और वो एकता कपूर के पॉपुलर शो नागिन 2 में भी काम कर चुकी है.

अभिनेत्री कावेरी प्रियम सात साल पहले मुंबई गई थी. वहां उन्होंने 100 – 200 ऑडिशन दिया जिसमे अधिकांश में उन्हें अस्वीकार कर दिया गया. हालांकि इसक बाद एक्ट्रेस को विज्ञापन कंपनियों में कुछ काम मिला और उन्होंने व्यावसायिक ब्रांडों के लिए विज्ञापन फोटोशूट किया. जिसके बाद कावेरी को नागिन 2 में काम करने का चांस मिला.

नागिन 2 में कावेरी का रोल छोटा सा था, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर दिया. इसके बाद उन्हें परदेस में है मेरा दिल में काम करने का एक और मौका मिला. ‘बिट्टी बिजनेसवाली’ सीरियल में एक भूमिका मिली. उसके बाद उन्हें ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में समान्तर लीड रोल करने का मौका मिला जो काफी चर्चित रहा.

Also Read: Rubina Dilaik के इस सुपरहिट शो की जगह लेगा सलमान खान का बिग बॉस 15! इस दिन टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

ये रिश्ते हैं प्यार के’ शो से कावेरी प्रियम को काफी लोकप्रियता हासिल हुई और उनकी पहचान घर-घर में होने लगी. फिल्मों की बात करें कावेरी तिशनगी नाम की फिल्म में काम कर चुकी है. ये फिल्म 2018 में आई थी. वहीं, उन्हें एक्टिंग के लिए लायन गोल्ड अवार्ड भी मिल चुका है.

बता दें कि कावेरी प्रियम बोकारो से है और क्लास 12 तक उन्होंने वहीं पढ़ाई की है. कावेरी प्रियम ने बताया कि, बोकारो में कोई भी अभिनय में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचता है, पर मैंने ठान लिया था की मैं अभिनय में ही अपना करियर बनाऊंगी और उसके लिए मैंने हर संभव प्रयास किया.

Also Read: मोनालिसा ने फ्लाइट में किया धांसू डांस, नेहा कक्कड़ के पॉपुलर सॉन्ग ‘कांटा लगा’ पर दिखाई कमाल की अदाएं, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें