13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yeh Rishety Hain Pyaar Ke फेम शहीर शेख ने गर्लफ्रेंड संग की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल तसवीरें

Shaheer Sheikh ties knot with Ruchikaa Kapoor : टीवी सीरियल 'ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के' (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) फेम एक्‍टर शहीर शेख ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग सगाई की थी. दोनों की सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, शहीर शेख ने रुचिका से आज मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली. शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Shaheer Sheikh ties knot with Ruchikaa Kapoor : टीवी सीरियल ‘ये रिश्‍ते हैं प्‍यार के’ (Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke) फेम एक्‍टर शहीर शेख ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग सगाई की थी. दोनों की सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. अब ताजा अपडेट के मुताबिक, शहीर शेख ने रुचिका से आज मुंबई में कोर्ट मैरिज कर ली. शादी की तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

शहीर शेख औऱ रुचिका कपूर की शादी की तसवीरें वायरल होने के बाद से ही फैंस उन्हें बधाई दे रहे है. शहीर अपने पत्नी के साथ जम्मू चले गए है. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार दोनों अगले साल 2021 जून में एक पारंपरिक अंदाज में फिर से शादी करेंगे. इससे पहले दोनों की सगाई की तसवीरें पोस्ट की थी.

दो दिन पहले एक्‍टर शहीर शेख ने अपनी गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर संग सगाई कर तसवीर अपने इंस्‍टाग्राम पर पोस्ट की थी. उन्‍होंने एक तसवीर साझा किया था जिसमें शहीर ने रुचिका का हाथ थामा था, वह अंगूठी फ्लान्‍ट करती नजर आई थी. बता दें कि शहीर शेख डेढ़ साल से रुचिका कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं.

जानें, कौन हैं रुचिका कपूर

रुचिका कपूर का जन्म 21 जून, 1988 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जमनाबाई नरसी स्कूल से पूरी की है. रुचिका ने जय हिंद कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में बैचलर ऑफ आर्ट्स(बी.ए.) की डिग्री हासिल की. वह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स लिमिटेड में क्रिएटिव प्रोड्यूसर और कार्यकारी उपाध्यक्ष भी हैं. रचनात्मक निर्माता के रूप में रुचिका ने करीना कपूर खान, सोनम कपूर अभिनीत फिल्म वीरे दी वेडिंग और लैला मजनू सहित कई फिल्मों में काम किया है.

Also Read: TRP Report : ‘बिग बॉस 14’ को नहीं मिल रहा दर्शकों का प्यार, ये शो रहा पहले नंबर पर, देखें टीआरपी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें