22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यो यो हनी सिंह ने गर्लफ्रेंड टीना संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, यूजर्स बोले- पता है आप इसे डिलीट कर दोगे

इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, "सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक हो!! यह प्रेमियों का मौसम है न कि नफरत का मौसम #yoyo @tinathadani #yoyohoneysingh."

सिने सितारों ने धूमधाम से नये साल का स्वागत किया. रैपर यो यो हनी सिंह ने कथित गर्लफ्रेंड टीना थडानी के साथ नए साल की शुरुआत की और अपने प्रशंसकों को बधाई देने के लिए उन्होंने एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इसे ‘प्रेमियों का मौसम’ कहा और वीडियो में उनके लिए ‘मेरी जान’ गाते हुए नजर आये. हनी सिंह ने पिछले साल अपने तलाक को अंतिम रूप देने के तीन महीने बाद टीना के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की थी.

हनी सिंह ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो

इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो शेयर करते हुए हनी सिंह ने लिखा, “सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक हो!! यह प्रेमियों का मौसम है न कि नफरत का मौसम #yoyo @tinathadani #yoyohoneysingh.” वीडियो में वह एक्सेसरी के तौर पर अपने नाम के लॉकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. टीना उनके पीछे नजर आ रही हैं और उनकी नाक पर किस करती हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/Cm2XyKUoktq/
फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, ‘कवि हनी सिंह को मीठे पान और नए साल दोनों की मुबारकबाद.’ एक यूजर ने लिखा- भाई चार बजे इस वीडियो को पोस्ट करने का क्या मतलब है. एक और यूजर ने लिखा, आपका नया सॉन्ग मेरी जान खाती मीठा पान. एक और यूजर ने लिखा, ‘मुझे पता है बाद में आप इसे डिलीट जरूर कर दोगे.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भूल से अपलोड हो गया लगता है.’ वहीं कुछ यूजर्स उनके इस वीडियो के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आईं थीं टीना थडानी

टीना हनी सिंह के नए गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आई थीं. पिछले साल दिसंबर में दिल्ली के एक कार्यक्रम में उसे अपनी ‘गर्लफ्रेंड’ के रूप में पेश करने के बाद, उसने कुछ दिनों बाद उसके लिए एक रोमांटिक जन्मदिन पोस्ट साझा किया था. उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो जाना.”

Also Read: ऐसी है ‘अनुपमा’ की लव स्टोरी, रुपाली गांगुली से शादी करने के लिए अश्विन ने छोड़ दी विदेश की नौकरी
दिल्ली में एक इवेंट में दिखे थे हनी सिंह और टीना

हनी ने एक महीने पहले दिल्ली में एक इवेंट के दौरान टीना के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की थी. पिछले साल सितंबर में शालिनी तलवार से तलाक के समय हनी ने 3.0 नाम से अपने नए एल्बम की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि एल्बम का शीर्षक टीना ने दिया था. इवेंट के दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले भी नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें