18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुरे फंसे Yo Yo Honey Singh, पत्नी ने रैपर के खिलाफ किया घरेलू हिंसा का केस

बॉलीवुड सिंगर और अभिनेता "यो यो हनी सिंह" के खिलाफ उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने घरेलू हिंसा का केस किया है. कोर्ट ने हनी सिंह को 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है.

बॉलीवुड सिंगर, रैपर और एक्टर यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने ‘घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम’ के तहत दिल्ली की तीस हजारी अदालत में याचिका दायर की है. मामला आज सुश्री तानिया सिंह के मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तीस हजारी कोर्ट के समक्ष सूचीबद्ध किया गया था.

हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की ओर से लॉ फर्म करंजावाला एंड कंपनी के वकील संदीप कपूर, अपूर्व पांडे और जीजी कश्यप पेश हुए। कोर्ट ने हनी सिंह को 28 अगस्त तक जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया है. उसने शालिनी तलवार के पक्ष में अंतरिम आदेश भी पारित किया, जिसमें हनी सिंह को उसकी संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति आदि का निपटान करने से रोक दिया गया था.

2014 में दर्शकों से पत्नी को इंड्रोड्यूस करवाया था हनी सिंह ने

2014 में हनी सिंह ने रियलिटी शो इंडियाज रॉस्टार के एक एपिसोड में अपनी पत्नी को दर्शकों से मिलवाया था. हनी की शादी की खबर सुनकर फैंस काफी हैरान हुए थे. हनी ने पानी पानी, लुंगी डांस, चार बोतल वोडका जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. सिंगर के वैवाहिक जीवन के बारे में इस खबर को सुनकर फैंस भी काफी आश्चर्य में हैं.

यो यो हनी सिंह दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल के उनके गाने अंग्रेजी बीट के सुपरहिट होने के बाद घर घर की पहचान बन गए. यह गाना 2011 में चार्ट में सबसे ऊपर रहा था. यह गाना आज भी पार्टिंयों की शान है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें