Yodha Twitter Review: योद्धा बनकर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लगाई जान की बाजी, जानें कैसी लगी दर्शकों को मूवी
Yodha Twitter Review: करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने योद्धा को प्रोड्यूस किया है. फिल्म में देश को बचाने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा जान की बादी लगाते दिखे. मूवी को लेकर रिव्यूज आने लगे है.
Yodha Twitter Review: सागर अम्ब्रे और पुष्कर ओझा द्वारा निर्देशित, योद्धा आज रिलीज हो गई है. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी और राशि खन्ना लीड रोल में है. ये एक एक्शन मूवी है, जिसमें पहली बार सिद्धार्थ और राशि साथ में काम कर रहे हैं. ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए बेताब है. फिल्म के ट्विटर (एक्स ) पर रिव्यूज आने शुरू हो गए है. चलिए आपको बताते हैं ड्रामा और एक्शन से भरपूर फिल्म दर्शकों को कैसी लगी.
जानें पब्लिक को कैसी लगी योद्धा
योद्धा भावनाओं और उत्साह की एक रोलरकोस्टर सवारी पर ले जाती है. देशभक्ति की पृष्ठभूमि वाला हाईजैक फुल ऑन ड्रामा से भरा हुआ है. एक मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, यह सभी पहलुओं में बहुत प्रेरणादायक और उत्तम फिल्म निर्माण है, चाहे वह विवरण हो, फिल्मांकन हो, कैमरा वर्क हो, संगीत हो या अभिनय हो! सभी अपने चरम पर हैं! सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिल्ली बॉय ने योद्धा में अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा, योद्धा रिव्यू-एक नंबर एक्शन पैसा वसूल.
योद्धा का रिव्यू
एक मीडिया यूजर ने एक्स पर योद्धा का रिव्यू करते हुए लिखा, योद्धा एक हवाई जहाज़ पर आधारित फॉर्मूलाबद्ध, एक्शन से भरपूर थ्रिलर है. कहानी सफलतापूर्वक आपको यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर देती है कि अपराधी वास्तव में कौन हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आकर्षक प्रदर्शन किया जबकि राशि खन्ना और दिशापटानी भी टॉप पायदान पर रहे.
योद्धा का बजट
करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने योद्धा को प्रोड्यूस किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी का बजट 55 करोड़ रुपये बताया जाता है. योद्धा का रनटाइम 133 मिनट (2 घंटे और 13 मिनट) का है. सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पटानी, राशि खन्ना के अलावा मूवी में अरुण कात्याल, अंकित राज और तनुज विरवानी भी अहम भूमिका में है. बता दें कि मूवी पहले 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.
मिशन मजनू’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा आए थे नजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा आखिरी बार फिल्म ‘मिशन मजनू’ में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आए थे. मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा एक्टर रोहित शेट्टी के वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे, जो अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज से एक्टर ने ओटीटी की दुनिया में कदम रख लिया है. इसमें विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी हैं.