12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल शर्मा और गुरु रंधावा संग ‘अलोन’ में नजर आयेंगी योगिता बिहानी, बोलीं- हमारे बीच एक कनेक्शन है…

एकता कपूर के शो 'दिल ही तो है' से टेलीविजन पर अपना करियर शुरू करने के बाद योगिता बिहानी ने द कपिल शर्मा शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज की. सही समय पर सही दिशा में कदम उठाने के जीवन के मूल मंत्र पर कायम योगिता ऊंचाईयों को छूने का ख्वाब रखती हैं.

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान के साथ अपनी पहली फिल्म विक्रम वेधा में एक गहरी छाप छोड़ने के बाद योगिता बिहानी अब अपने पहले म्यूजिकल वीडियो ‘अलोन’ के लिए तैयार हैं. हाल ही में द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर पहुंची योगिता बिहानी ने अपने चार्म और खूबसूरती से दर्शकों का दिल लूट लिया और शो पर अपनी आनेवाले प्रोजेक्ट का जमकर प्रमोशन भी किया.

‘दिल ही तो है’ से की थी शुरुआत

एकता कपूर के शो ‘दिल ही तो है’ से टेलीविजन पर अपना करियर शुरू करने के बाद योगिता बिहानी ने द कपिल शर्मा शो पर अपनी मौजूदगी दर्ज की. सही समय पर सही दिशा में कदम उठाने के जीवन के मूल मंत्र पर कायम योगिता ऊंचाईयों को छूने का ख्वाब रखती हैं. आपको बता दें कि योगिता एक दर्शक के तौर पर कपिल शर्मा शो का हिस्सा बन चुकी हैं.

कपिल शर्मा शो के बारे में कही ये बात

हाल ही में योगिता बिहानी ने कपिल शर्मा के शो के बारे में कहा, “यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा और सफल शो में से है. एक वक्त दर्शकों के बीच मे बैठी एक आम लड़की– मैंने कभी नही सोचा की मैं यहां कभी अपनी पहली फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आऊंगी और अब मैं अपने म्यूजिक वीडियो के लिए यहां आई हूं. वाकई अपने करियर के हर मोड़ पर कपिल शर्मा और उनके शो में आने से मुझे लगता है, हमारे बीच एक कनेक्शन है.

विक्रम वेधा के लिए आई थी

उन्होंने आगे कहा,’ जब मैं पिछले साल अपनी पहली फिल्म विक्रम वेधा के लिए द कपिल शर्मा शो में आयी थी, तो मुझे लगा कि जिंदगी का एक पूर्ण चक्र पूरा हुआ और अब अपने डेब्यू म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए शो के सेट पर वापस आ गई हूं. मैं बता दू कि मैं अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स के लिए द कपिल शर्मा शो का इंतजार करती हूं.”

Also Read: जैसलमेर के इस आलीशान पैलेस में होगी सिद्धार्थ-कियारा की शादी! जानें यहां की खासियत, देखें इनसाइड PHOTOS
कई प्रोजेक्ट्स में नजर आनेवाली हैं योगिता

हाल ही में योगिता बिहानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था जिसमें आठ साल पहले उनकी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी के परिणामस्वरूप उनके पेट पर निशान के पीछे की कहानी का खुलासा किया गया था. साहसी और प्रेरणादायक नोट को उनके साहस की प्रशंसा करते हुए नेटिज़न्स से उन्हें समर्थन और प्रशंसा भी मिली जहां उनके चाहनेवालों ने उनकी हिम्मत भी बांधी. योगिता अपने संगीत वीडियो का इंतजार कर रही हैं. योगिता बिहानी जल्द ही कुछ चुनिंदा और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स के साथ आनेवाली हैं जिसकी अनाउंसमेंट वो जल्द ही करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें