20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमिताभ ने कोरोना से जुड़ा सवाल पूछा, सही जवाब देकर जा सकते हैं Kaun Banega Crorepati

Kaun Banega Crorepati 12 (KBC 2020): हम सब जानते हैं कि टीवी जगत का ये सबसे सफल क्‍विज शो केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था. सिविल सर्विस की आकांक्षा रखनेवाले हर्षवर्धन नवाथे (KBC के पहले करोड़‍पति) से लेकर मिड डे मील बनानेवाली बबीता ताड़े तक, इस शो में कई उदाहरण प्रस्‍तुत किये हैं.

Kaun Banega Crorepati 12 (KBC 2020): 9 मई यानी शनिवार रात में जैसे ही घड़ी में 9 बजे, सदी के महानायक फिर प्रकट हो गए. कौन बनेगा का करोड़पति के नए सीजन के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और उन्होंने इसके लिए पहला सवाल पूछा. ये सवाल भी कोरोना से जुड़ा है. इस सवाल का सही जवाब आप भेजकर केबीसी के हॉट सीट तक पहुंच सकते हैं.आप इस सवाल का सही जवाब लिखकर एसएमएस (SMS) या सोनीलिव (SonyLIV) एप के जरिये भेज सकते हैं.

हम सब जानते हैं कि टीवी जगत का ये सबसे सफल क्‍विज शो केबीसी साल 2000 में शुरू हुआ था. सिविल सर्विस की आकांक्षा रखनेवाले हर्षवर्धन नवाथे (KBC के पहले करोड़‍पति) से लेकर मिड डे मील बनानेवाली बबीता ताड़े तक, इस शो में कई उदाहरण प्रस्‍तुत किये हैं.

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) के साथ लौटने वाले है. यह ऐसा शो है जिसमें ज्‍यादातर लोग भाग लेना चाहते हैं. महानायक के सामने हॉट सीट पर सवालों के जवाब देना और एक प्रतिष्ठित मंच से अपने अनुभव साझा करने में लोग अलग ही आनंद का अनुभव करते हैं. पिछले कई सालों से केबीसी ने लगातार सपनों को साकार करने के लिए लाखों लोगों को एक मंच प्रदान किया है.

सही जवाब देने वालों में से शार्टलिस्ट किये गये लोगों से फोन से संपर्क किया जाएगा. तीसरे चरण में चुने हुए प्रतिभागियों की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान की परीक्षा होगी और उन्हें अपना वीडियो बनाकर सोनी लिव के माध्यम से भेजना होगा. चौथे और आखिरी चरण में चुने हुए प्रतिभागियों का वीडियो कॉलिंग से इंटरव्यू होगा.

Also Read: अब लॉकडाउन में पढ़ाई करेंगे आयुष्मान खुराना, शुरू कर रहे ऑनलाइन इंडियन हिस्ट्री का कोर्स

सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद प्रतिभागी को KBC 12 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. इस बार सबसे खास बात यह है कि प्रोमो रिकॉर्डिंग से लेकर प्रतिभागियों के चुनाव तक पूरी प्रोसेस घर बैठे डिजिटल माध्यम से होगी. रजिस्ट्रेशन प्रोमो का वीडियो अमिताभ बच्चन ने अपने घर से ही शूट किया है. हाल ही में अमिताभ बच्‍चन ने इसका जिक्र अपने ब्‍लॉग में इस शो की शूटिंग कस जिक्र किया था.

अपने पोस्ट में उन्होंने बताया था कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग पूरी की गई है. उन्‍होंने लिखा था, “हां मैंने काम किया है…इससे परेशानी है तो इसे अपने तक ही सीमित रखें…लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें…जितना संभव हो सका पूरी सावधानियां बरती गईं…दो दिन के काम को एक ही दिन में निबटा लिया गया…शाम के छह बजे काम शुरू किया गया और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें