भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की गाड़ी से टकराकर कारोबारी की मौत, प्राथमिकी दर्ज
एकमा में एक तेज रफ्तार कार ने एक कारोबारी को रौंद डाला. कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी. इस हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी निवासी 35 वर्षीय धनंजय महतो के रूप में की गयी.
छपरा. एकमा में एक तेज रफ्तार कार ने एक कारोबारी को रौंद डाला. कार भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय की थी. इस हादसे में कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा चट्टी निवासी 35 वर्षीय धनंजय महतो के रूप में की गयी. वो अपनी दुकान बंद कर के अपने घर जा रहे थे.
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को कई घंटों तक जाम रखा. लोग टायर जलाकर प्रदर्शन करते रहे. उग्र भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की. हालांकि मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी एमपी सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई, जिसमें निशा उपाध्याय पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया गया है.
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एकमा थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रही. हालात को देखते हुए कई अन्य थानों की पुलिस को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची. पुलिस के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर आये. पुलिस के द्वारा शव उठाने का घंटों प्रयास किया गया, लेकिन उग्र भीड़ विरोध करती रही. काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही.
देर रात तक थाने में होती रही पूछताछ
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम निशा उपाध्याय किसी काम से सीवान जा रही थीं. इसी दौरान बीच रास्ते में उन्होंने अपनी गाड़ी को रोका. गाड़ी से उतरने के लिए उन्होंने जैसे ही गाड़ी का गेट खोला, एक बाइक सवार युवक गेट से टकरा गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने निशा उपाध्याय को गाड़ी में ही बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए निशा उपाध्याय को अपने संरक्षण में ले लिया और थाने ले आयी जहां देर रात तक उनसे पूछताछ होती रही. इधर, गुरुवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
स्थिति अब सामान्य
पुलिस के अनुसार भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय की स्कॉर्पियो गाड़ी से टकराकर छपरा में कारोबार करनेवाले धनंजय महतो की मौत हो गयी. हादसा छपरा-सीवान मुख्य मार्ग स्थित एकमा थाना अंतर्गत बाजार के समीप हुआ है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम करते हुए टायर जलाकर प्रदर्शन किया. निशा को हिरासत में रखा गया है. लोगों को समझा बुझाकर रास्ते पर आवजाही सुचारू कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. स्थिति सामान्य हो चुकी है.