यूट्यूबर अरमान मलिक की दोनों पत्नियों की कार का हुआ एक्सीडेंट, शेयर किया कृतिका और पायल का हेल्थ अपडेट
अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में कार का बायां हिस्सा टूटा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि उनकी दोनों पत्नियां ठीक हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, गोलू और पायल का हुआ एक्सीडेंट, भगवान की कृपा से वे बच गए
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक प्रेग्नेंट हैं और किसी भी समय उन्हें गुड न्यूज मिल सकती है. लेकिन पायल और कृतिका की डिलीवरी की उलटी गिनती के बीच अरमान मलिक ने अपने फैंस के साथ परेशान करनेवाली खबर साझा की है जिसके बाद फैंस उनसे पायल और कृतिका के तबीयत के बारे में पूछ रहे हैं. उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया है और इसमें उनकी दोनों पत्नियां भी सवार थीं.
गोलू और पायल का हुआ एक्सीडेंट
गुरुवार को अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में कार का बायां हिस्सा टूटा हुआ नजर आ रहा है. हालांकि उनकी दोनों पत्नियां ठीक हैं. उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, गोलू और पायल का हुआ एक्सीडेंट, भगवान की कृपा से वे बच गए .. भगवान का शुक्र है. फैंस उनके इस पोस्ट पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और दोनों के सकुशल होन की कामना कर रहे हैं.
होनेवाले बच्चों के लिए खरीदा झूला
इससे पहले कृतिका मलिक और पायल मलिक ने अपने होनेवालों बच्चों के लिए कुछ नई चीजें खरीदी थीं जिसकी झलक उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाई थी. वीडियो में उन्होंने एक कुरियर का पैकेट खोलकर इसमें मौजूद एक विशेष खाट दिखाई थी जो सुनहरे स्टैंड के साथ आती थी. इसके बारे में बताते हुए कृतिका ने उल्लेख किया था कि उन्होंने अपने होनेवाले बच्चों के लिए यह ‘सोने का झूला’ खरीदा था और कहा कि वह उस खाट में तीन बच्चों का फोटो शूट करवाएंगी. बेज रंग की खाट शानदार होने के साथ-साथ आरामदायक भी थी.
Also Read: अमरीश पुरी ने क्यों बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं करने दिया काम, खुद छोड़ दी थी सरकारी नौकरी
ऐसी खबरों पर जताई थी नाराजगी
इससे पहले खबरें थीं कि पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है और कृतिका मलिक का गर्भपात हो गया है. अपने एक व्लॉग में पायल और कृतिका ने ऐसी रिपोर्ट्स को फर्जी बताया और नाराजगी जाहिर की. उन्होंने समाचार के निर्माताओं से अनुरोध किया कि वे ऐसी झूठी खबरें न फैलाएं क्योंकि इससे उन्हें दुख होता है. पायल ने कहा कि वह पहले से ही जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही थीं. ऐसे अफवाहें ना फैलाएं.