19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूबर Armaan Malik से शादी करने पर पायल को मिली थी ये सजा! सालों बाद हुआ खुलासा

अरमान मलिक दो पत्नियों से शादी करने के बाद लाइमलाइट में आए थे. हालांकि दो शादियों को लेकर वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहे, लेकिन इन सबके बीच तीनों एक ही घर में रहते है और उनके बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होता.

Youtuber Armaan Malik vlogs: अरमान मलिक एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनके वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल होते है. अरमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. यूट्यूबर ने 2011 में पायल से पहली बार शादी की. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है. इसके अलावा अरमान ने पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से साल 2018 में शादी की थी. अरमान अपनी दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में रहते हैं. यूट्यूबर के चार बच्चे भी है. तीनों अपने व्लॉग्स में डेली लाइफ से जुड़ी बातें फैंस संग शेयर करते हैं. हालांकि कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि अरमान अपनी पहली पत्नी के साथ बिग बॉस 17 में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है. इस बीच अरमान का नया व्लॉग आया है जिसमें वो सब पायल के परिवार सं मिलते है. पायल अपने परिवार वालों से काफी साल बाद मिलते है.

अरमान मलिक से शादी करने की पायल को मिली थी सजा

अरमान मलिक दो पत्नियों से शादी करने के बाद लाइमलाइट में आए थे. हालांकि दो शादियों को लेकर वो अक्सर ट्रोल्स के निशाने पर रहे, लेकिन इन सबके बीच तीनों एक ही घर में रहते है और उनके बीच कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं होता. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पायल ने अरमान से भागकर शादी की थी. भागकर शादी करने की वजह से उनके परिवार ने उनसे रिश्ता खत्म कर लिया था. पायल ने कई बार अपने व्लॉग में बताया है कि उनकी शादी की वजह से उनके परिवार वाले उनसे बात नहीं करते है. सालों बाद पायल की लाइफ में खुशियां आई है. पायल, अरमान और कृतिका तीनों उनके नानी के घर पहुंचे, जहां उनका अच्छे से स्वागत किया गया.

पायल के परिवार वालों ने तोड़ लिया था रिश्ता

पायल के परिवार वाले ने उन्हें भले ही माफ नहीं किया हो, लेकिन उनके नानी घर वालों ने उन्हें माफ कर दिया है. लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया कि सालों बाद जब वो अपने नानीघर गई तो सबने उसका काफी ख्याल रखा. व्लॉग में वो अपने नाना-नानी, मामा और घर के अन्य सदस्य से मिलती दिखी. वो काफी खुश दिख रही थी और फैंस संग उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की. अरमान भी ससुराल पहुंचकर काफी हैप्पी दिखे. पायल ने व्लॉग में बताया कि जिस तरह से उनके नानी घर वालों ने उन्हें माफ कर दिया है, उसी तरह उनके माता-पिता, भाई भी उन्हें माफ कर देंगे और अपना लेंगे. सालों पहले जो रिश्ता खत्म हो गया तो एक बार फिर से पायल उनसे जुड़ गई. ननिहाल की तरफ से उन्हें माफी मिल गई है और बहुत सारा प्यार भी मिल गया है. अरमान से शादी करने की जो सजा उसे मिली थी, अब वो सजा खत्म हो गई.

Also Read: Bigg Boss 17: सलमान खान के शो में भाग लेने के लिए Youtuber अरमान मलिक चार्ज करेंगे तगड़ी फीस! जानें Net Worth

अरमान मलिक बिग बॉस का नहीं होंगे हिस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी पत्नी पायल के साथ घर में एंट्री लेंगे. दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है. कपल कई हरियाणवी म्यूजिक वीडियो में अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से आग लगा चुके हैं. इसके अलावा कपल यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं और हर रोज दिन भर के ब्लॉग्स डालते रहते हैं. हालांकि इसी बीच अब खबर आ रही है कि पायल और कृतिका की एक गलती की वजह से अरमान का बिग बॉस में जाने का सपना टूट गया. जी हां कहा जा रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स कंटेस्टेंट की लिस्ट को पूरी तरह सबसे छुपाकर रखते हैं. यहां तक कि जिन लोगों संग बातचीत चलती है, उनसे भी साइन करवाया जाता है कि आप लोग बाहर, या किसी वीडियो में कुछ भी रिवील नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पायल और कृतिका को कई बार ब्लॉग में बिग बॉस को लेकर बात करते हुए देखा गया है. वह कहती नजर आई कि हम लोग बिग बॉस में जाएंगे या नहीं. जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब वह शो का हिस्सा नहीं है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें