20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अगर ऐसा है तो हम आपको देखना भी नहीं चाहेंगे…’ यूट्यूबर Armaan Malik ने सिंगर अरमान के ट्वीट का दिया जवाब

सिंगर अरमान मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर 24 फरवरी को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मीडिया आउटलेट्स को यूट्यूबर को अरमान मलिक के रूप में संदर्भित करना बंद करने के लिए कहा था, क्योंकि उनका असली नाम संदीप है. उन्होंने लिखा था, "मीडिया उन्हें अरमान मलिक कहना बंद करें.

यूट्यूबर अरमान मलिक की तगड़ी फैन फॉलोविंग है. हाल ही में सिंगर अरमान मलिक ने उनपर उनके नाम का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि उनका असली नाम अरमान मलिक नहीं है. यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ वीडियो शेयर कर सुर्खियों में छाए रहते हैं. उनकी दोनों पत्नियां प्रेग्नेंट हैं. अब यूट्यूबर ने सिंगर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है.

सिंगर अरमान मलिक ने किया था ये ट्वीट

सिंगर अरमान मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर 24 फरवरी को ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने मीडिया आउटलेट्स को यूट्यूबर को अरमान मलिक के रूप में संदर्भित करना बंद करने के लिए कहा था, क्योंकि उनका असली नाम संदीप है. उन्होंने लिखा था, “मीडिया उन्हें अरमान मलिक कहना बंद करें. उनका असली नाम अजीब ‘संदीप है !! भगवान के लिए मेरे नाम का बहुत दुरुपयोग हो गया है. सुबह उठकर इस तरह के लेख पढ़ने से नफरत हो गई है… मुझे इससे घिन आ रही है.”


एक ही नाम के करोड़ों लोग होते हैं…

उन्होंने सिंगर को जवाब देते हुए अपने हैंडल से यूट्यूब वीडियो शेयर किया. उनका कहना है कि, सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि मेरे भाई एक ही नाम के करोड़ों लोग होते हैं… श्ययाद आपको लगता हो कि आपका नाम सुनके मैंने अपना नाम रखा हो तो एक बार अपनी जन्म की तारीख बता दूं आपको अपनी, आप मुझसे 5 साल छोटे हो… सबसे बुरी बात ये लगी कि कोई इंसान ट्वीट करता है और बोलता है कि मुझे इस इंसान से घिन आती है…अगर ऐसा है तो हम देखना भी नहीं चाहेंगे.

मैंने खुद मेहनत की है

उन्होंने अरमान मलिक को जवाब देते हुए आगे कहा, ”आपकी फैमिली में सभी ही बॉलीवुड से हैं, तभी आप जाकर सिंगर बन गये और बहुत जल्दी फेमस हो गये, तो मैंने खुद मेहनत की है, तब से मेरा नाम अरमान मलिक है, ये नहीं था कि मैं आपका गाना सुनता था या शक्ल देखता था, तब अपना नाम अरमान मलिक रखा, गांव से रखा हुआ है.”

Also Read: जावेद अख्तर की आलोचना के बाद अली जफर ने शेयर किया दिलीप कुमार का वीडियो, बोले- उनके करीबी लोग…
घमंड तब करो जब आपने खुद किया हो

यूट्यूबर ने आखिर में कहा, “घमंड तब करो जब आपने खुद किया हो, लिखने से पहले सोचा करो कि क्या बोलना चाहते हो, कि तुम्हें घिन आती है हमसे, हमने क्या बिगड़ा है तुम्हारा? … क्या हम शो कर रहे हैं” आपके नाम से? क्या गलत इस्तेमाल कर रहे हैं आपके नाम का? जलना बंद करो.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें