Armaan Malik ने बिग बॉस 17 में क्यों नहीं ली एंट्री, इस वजह से शो के ऑफर को ठुकराया, सामने आई बड़ी वजह
बिग बॉस 17 का ग्रैंड प्रीमियर हो चुका है. ये सीजन फैंस को ड्रामा और एक्शन देने के लिए तरह तैयार है. शो में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मन्नारा चोपड़ा जैसे स्टार्स पहुंचे. हालांकि अरमान मलिक ने एंट्री नहीं ली. जिसके बाद उनके फैंस कारण जानने के लिए बेताब हैं.
बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है. घर के अंदर 17 प्रतियोगी अपनी-अपनी गेम खेलकर शो जीतने का ख्वाब देख रहे हैं. होस्ट सलमान खान अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर उतरे और इस सीज़न के प्रतियोगियों ने पूरे एपिसोड के दौरान कई दिलचस्प क्षण दिए. अंकिता लोखंडे और पति विक्की जैन के रोमांटिक पलों से लेकर सलमान के सामने मंच पर अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय की तकरार तक, एपिसोड की लगभग हर चीज मनोरंजक थी. कहानी घर घर की और ये वादा रहा में अपने अभिनय के लिए मशहूर रिंकू धवन भी इस शो का हिस्सा हैं. मुनव्वर फारूकी ने भी अपनी धमाकेदार एंट्री कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया. कुछ यूट्यूबर्स जिसमें अनुराग डोभाल और सनी आर्या भी आए. हालांकि जिस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर का सबको इंतजार था, वो एंट्री नहीं ले पाए. जी हां वो स्टार कोई और नहीं बल्कि दो पत्नियों से फेमस हुए अरमान मलिक है. ऐसी चर्चा थी कि अरमान अपनी पहली पत्नी पायल के साथ रियालिटी शो में धमाकेदार एंट्री लेंगे. हालांकि जब ग्रैंड प्रीमियर हुआ, तो वह नहीं दिखे.
अरमान मलिक इन वजह से बिग बॉस में नहीं ले सके हिस्सा
बीते कई महीनों से चर्चा थी कि अरमान मलिक बिग बॉस 17 में धमाकेदार एंट्री करेंगे और अपने फैंस एक ट्रीट देंगे. अनुमान लगाया जा वह अपनी पहली पत्नी पायल के साथ घर के अंदर आएंगे. कई बार पायल को शापिंग करते देखा गया. इधर अरमान भी अपने काम निपटा रहे थे. हालांकि 15 अक्टूबर को सब साफ हो गया. अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि यूट्यबर क्यों नहीं आए. रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा पायल और कृतिका की वजह से हुआ है. क्योंकि उनकी दोनों पत्नियां ने शो शुरू होने से पहले ही रिवील कर दिया था कि उन्हें बिग बॉस से फोन आया था. जिसके बाद मेकर्स ने अरमान संग डील को कैसिंल कर दिया था.
अरमान मलिक का बिग बॉस में जाने का सपना टूटा
दरअसल बिग बॉस के मेकर्स कंटेस्टेंट की लिस्ट को पूरी तरह सबसे छुपाकर रखते हैं. यहां तक कि जिन लोगों संग बातचीत चलती है, उनसे भी साइन करवाया जाता है कि आप लोग बाहर, या किसी वीडियो में कुछ भी रिवील नहीं कर सकते हैं. ऐसे में पायल और कृतिका को कई बार ब्लॉग में बिग बॉस को लेकर बात करते हुए देखा गया है. वह कहती नजर आई कि हम लोग बिग बॉस में जाएंगे या नहीं. जिसके बाद उनका जाना कैंसिल कर दिया गया. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.
कौन है अरमान मलिक
अरमान मलिक एक लोकप्रिय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वैसे तो उनका असली नाम संदीप है, लेकिन उनका जन्म 15 दिसंबर 1988 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. जब लोगों को उनकी दोनों पत्नियों के बारे में पता चला तो उन्हें प्रसिद्धि मिलने लगी. वह अक्सर ऐसे वीडियो बनाते हैं जिससे आम जनता भड़क जाती है और कई विवादों में उनका नाम अक्सर आता रहता है. अरमान मलिक के माता-पिता के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका एक भाई है जिसका नाम कुलदीप है और उनकी बहनें भी हैं. अरमान ने अक्टूबर 2011 में पायल से शादी की और पायल से उनका एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है. फिर अरमान मलिक ने 13 अक्टूबर, 2018 को कृतिका मलिक से शादी कर ली. कृतिका पायल की दोस्त थी और वह पायल से मिलने उनके घर आई थी, उसे अरमान से प्यार हो गया और बाद में उन्होंने शादी कर ली. आज पायल और कृतिका एक साथ एक ही घर में रहती हैं.
Also Read: बिग बॉस 17 की शुरुआत होते ही घर में पकने लगी पहली लवस्टोरी, ये प्रतियोगी बने पहले कपल!
बिग बॉस 17 के बारे में
सलमान खान का शो 15 अक्टूबर को एक नए सीज़न के साथ लौटा! नए प्रतियोगियों, ट्विस्ट, ड्रामा और रोमांस के साथ, शो आखिरकार शुरू हो गया है. बिग बॉस 17 24×7 ड्रामा से भरपूर मनोरंजन के साथ JioCinema पर स्ट्रीम होगा. वैकल्पिक रूप से, यह शो रात 9 बजे से कलर्स टीवी पर भी प्रसारित होगा. घर की थीम ‘इस बार गेम नहीं होगा सबके लिए सेम टू सेम’ है, जिससे पता चलता है कि बिग बॉस समानता के अपने समय-सम्मानित सिद्धांत के साथ आगे नहीं बढ़ सकते हैं. बीबी 17 में कई नई और रोमांचक विशेषताएं हैं. जिसमें एक कमरा, जो व्यापक पुस्तकालय के रूप में काम करेगा, जिसमें वर्तमान सीज़न के प्रत्येक एपिसोड के फुटेज होंगे. बीबी 17 भी इस बार दिल, दिमाग और दम नाम से तीन घरों में बंटा हुआ है. बिग बॉस 17 के प्रतियोगी अभिषेक कुमार और ईशा मालविया, रिंकू धवन, अरुण मशेट्टी, सनी आर्य, फिरोजा खान (खानजादी के नाम से मशहूर), सोनिया बंसल, जिग्ना वोरा, सना रईस खान, अनुराग डोभाल, मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नवीद सोले, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और मन्नारा चोपड़ा हैं.