19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूट्यूबर Armaan Malik इस वीडियो को लेकर हो रहे खूब ट्रोल, यूजर्स बोले- पायल-कृतिका के बाद तीसरी पत्नी लाएगा…

यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वो एक महिला को भारी वजन उठाने में मदद करते और प्रोत्साहित करते नजर आए. हालांकि उनका वीडियो वायरल होते ही वो यूजर्स के निशाने पर आ गए.

यूट्यूबर अरमान मलिक की पत्नियां कृतिका और पायल एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा रिश्ता साझा करती हैं. दोनों हाल ही में मां बनी है और इस वजह से लगातार खबरों में बनी हुई है. पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, एक लड़का और एक लड़की. जबकि कृतिका ने बेटे को जन्म दिया था. अरमान व्लॉग पोस्ट कर यूजर्स को बच्चों और अपने डे टू डे लाइफ को लेकर अपडेट देते रहते है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़की को हैवी वेट उठाने में मदद करते दिखे.

वीडियो को लेकर यूजर्स के निशाने पर आए अरमान मलिक

दरअसल, यूट्यूबर अरमान मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वो एक महिला को भारी वजन उठाने में मदद करते और प्रोत्साहित करते नजर आए. हालांकि उनका वीडियो वायरल होते ही वो यूजर्स के निशाने पर आ गए. उनके पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट आने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, लगता है अब तीसरी की बारी है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये तीसरी वाइफ लाएगा अब. एक यूजर ने लिखा, अगली अपकमिंग वाइफ अरमान की. एक यूजर ने लिखा, पायल, कृतिका के बाद तीसरी शादी की तैयारी.

कौन है वो लड़की?

अगर आप भी कहीं ये वीडियो देखकर कंफ्यूज हो रहे है तो आपको बता दें कि अरमान मलिक के साथ ये महिला कोई और नहीं बल्कि उनकी दोस्त निष्ठा मिड्डा है. बता दें कि कुछ समय पहले मलिक परिवार द्वारा साझा किए गए एक व्लॉग में अरमान को अपनी नवजात बेटी, तुबा और बेटे, ज़ैद के हिंदू नामों का खुलासा किया था. वीडियो में उनकी पहली पत्नी पायल अपने घर में मौजूद सभी लोगों से बच्चों के नाम को लेकर उनकी राय पूछती नजर आईं. ज़ैद के लिए उन्होंने पार्थ और पृथ्वी में से दो विकल्प दिए और तुबा के लिए उन्होंने कियारा और काशवी में से दो विकल्प मांगे. जबकि सभी ने अपनी राय दी, पायल ने अपने पति अरमान से भी वीडियो कॉल पर इस बारे में पूछा. अरमान ने ज़ैद का नाम पृथ्वी और तूबा का नाम कियारा तय किया.

https://www.instagram.com/p/Cu0kU6tsmc4/

अरमान के साथ हुआ था हादसा

यूट्यूबर अरमान मलिक ने पिछले महीने व्लॉग में खुलासा किया कि दो लोगों ने उसकी सोने की चेन छीन ली थी. ये घटना तब हुई जब अरमान अपने जिम से लौट रहे थे. जब वह जिम से बाहर निकला तो बाइक पर सवार लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. इस बारे में बताते हुए अरमान ने बताया था, हम जिम से जैसे ही बाहर निकले, 2 यंग से लड़के ने शीशा खुलवाया और मुझसे पूछा कि यहां पर कोई मॉल है क्या आस पास. जिसके बाद वो चेन स्नैच कर भाग गए.

Also Read: OTT पर देखें ये 5 बेस्ट रोमांटिक वेब सीरीज, याद आने लगेगा पहला प्यार, दिल में बजने लगेगा गिटार

चीकू की पायल ने की थी पिटाई

कुछ समय पहले पायल मलिक ने अपने बेटे चिरायु को लेकर व्लॉग शेयर किया था. लेटेस्ट वीडियो में नितिन चाचू ने खुलासा किया है कि चीकू ने स्कूल में चोरी की है. उसने किसी बच्चे की किताबें चोरी कर घर ले आई. ये बात सुनकर पायल गुस्से से आग बबूला हो गई और पूछने लगी कि आपको ये सब किसने सिखाया. जिसके बाद चीकू ने कहा कि कृतिका मम्मा ने चोरी करना सिखाया है. ये बात सुनकर कृतिका ने कहा कि मैंने ये सब कुछ नहीं सिखाया, बस कुछ कहानियां बचपन में सुनाई. हालांकि चीकू की इस हरकत पर पायल गुस्सा हो जाती है और चप्पल से उसकी पिटाई करना शुरू कर देती है.

https://www.instagram.com/p/Cu4IMXMuFtE/
Also Read: Bigg Boss OTT 2: मनीषा रानी का कौन है बॉयफ्रेंड? अभिषेक मल्हान के सवाल पर बिहार की बेटी ने दिया ये जवाब

अरमान ने की है दो शादियां

गौरतलब है कि अरमान मलिक दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 2011 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी पायल से शादी की. उन्हें एक पुत्र, चिरायु का आशीर्वाद मिला. इसके बाद, 2018 में अरमान ने पायल की सबसे अच्छी दोस्त कृतिका से शादी कर ली और तब से वे अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. इसके अलावा पायल और कृतिका काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का साथ देती नजर आती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें