16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना से निधन, पोस्ट शेयर कर लिखा ”क्या मैं अच्छा बेटा था?”

youtuber bhuvan bam lost his parents mother and father due to covid 19 share emotional post photos bud: मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद निधन हो गया है. कुछ देर पहले ही भुवन ने इस दुखद खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उनके फैंस भी बेहद टूट गये हैं.

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के माता-पिता का कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद निधन हो गया है. कुछ देर पहले ही भुवन ने इस दुखद खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उनके फैंस भी बेहद टूट गये हैं. उन्होंने अपने पेरेंट्स के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए बेहद भावुक पोस्ट लिखा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भुवन ने कैप्शन में लिखा, ‘कोविड की वजह से मैंने अपनी दोनों लाइफलाइंस को खो दिया. आई और बाबा के बिना कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा. एक महीने में सब बिखर चुका है. घर, सपने, सब कुछ.’

उन्होंने आगे लिखा, मेरी आई मेरे पास नहीं है, मेरे बाबा मेरे पास नहीं हैं. अब शुरू से जीना सीखना पड़ेगा. मन नहीं कर रहा. क्या मैं एक अच्छा बेटा था? क्या मैंने उन्हें बचाने के लिए कुछ किया? मुझे इन सवालों के साथ हमेशा जीना होगा. उन्हें फिर से देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. काश वो दिन जल्दी आए. भुवन बाम के इस भावुक पोस्ट पर तमाम सेलेब्स और उनके दोस्त कमेंट कर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं.

अभिनेता राजकुमार राव ने कमेंट करते हुए कहा, “मुझे आपके नुकसान के लिए खेद है भाई. आपने बहुत कुछ किया है. हमने जो कुछ कर सकते हैं वह किया लेकिन भाग्य में जो लिखा है उसे कोई नहीं बदल सकता . ऐसा व्यक्ति होने के नाते जिसने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है, मैं आपको बता सकता हूं कि वे आपको कभी नहीं छोड़ेंगे, उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा. भगवान आपको शक्ति दे भाई। मैं हमेशा आपके साथ हूं.”

भारतीय YouTuber आशीष चंचलानी ने संवेदना साझा करते हुए लिखा, “पूरी तरह से टूट चुका हूं. हम सब तेरे साथ है भाई, हमेशा रहेंगे. कोई भी आपकी जगह नहीं ले सकता है. कोई भी नहीं जान सकता कि आप किस दर्द से गुजर रहे हैं. वे आपसे बहुत प्यार करते थे भुवन, मैं और मेरी पूरे परिवार की प्रार्थना उनके साथ है. ओम शांति,”. कैरी मिनाती के नाम से मशहूर अजय नागर ने कहा, “आपके लिए हमेशा यहां हूं भैया.”

Also Read: हर्षवर्धन कपूर ने बताया कैटरीना और विक्की कौशल के रिश्ते का सच, वहीं हुआ जिसका डर था!

गौरतलब है कि, बीते साल नवंबर में भुवन बाम भी कोरोना से संक्रमित हो गये थे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘बीते कुछ दिनों से तबीयत ठीक नहीं है. टेस्ट रिपार्ट आ गई है और मैं कोविड -19 से संक्रमित हो गया हूं.’ हालांकि वो कुछ समय बाद ठीक हो गये थे. बता दें कि वो एक मशहूर यूट्यूबर हैं. उन्हें बीबी की वाइन्स के नाम से जाना जाता है. उनके वीडियोज को लोग बेहद पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें