Youtuber paras singh controversy : लुधियाना (पंजाब) के यूट्यूबर पारस सिंह (YouTuber Paras Singh) को शुक्रवार को युपिया की सेशन कोर्ट से जमानत मिल गई. अरुणाचल प्रदेश के विधायक निनॉन्ग एरिंग पर नस्लीय टिप्पणी करने को लेकर 27 मई को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. एसआईटी एसपी रोहित राजबीर सिंह ने पुष्टि की कि अदालत ने पारस को जमानत दे दी है. उनका विवादित वीडियो सामने आने के बाद कृति सेनन, वरुण धवन, राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और फिल्म निर्माता अमर कौशिक ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई थी.
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, पारस के वकील रोटोम विजय ने बताया कि, कोर्ट ने पारस को “नियमित शर्तों के साथ जमानत दी है जैसे कि उन्हें जांच के दौरान पुलिस का सहयोग करना पड़ेगा. ऑथोरिटी द्वारा बुलाए जाने पर उन्हें पुलिस स्टेशन में उपस्थित होना पड़ेगा और उन्हें जमानत की अवधि के दौरान देश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.”
पंजाब पुलिस ने 26 मई को पारस को निनॉन्ग एरिंग के खिलाफ नस्लीय अपशब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया था. YouTuber पर पूर्वोत्तर राज्य के लोगों के प्रति दुर्भावना और घृणा भड़काने और अपने एक YouTube वीडियो में अरुणाचल को ‘चीन का हिस्सा’ कहने का भी आरोप लगाया गया था.
पारस के खिलाफ राज्य के अलग-अलग थानों में 10 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई थी. अरुणाचल से तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) लुधियाना गई थी और आरोपी को अरुणाचल लाने के लिए वहां की एक अदालत से तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया था. 22 वर्षीय पारस को 27 मई को अरुणाचल लाया गया था.