16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Yudhra: सिद्धांत चतुवेर्दी ने फिल्म में राघव जुयाल के विलेन बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उनका करियर और…

Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी की नई फिल्म युधरा आज थियेटर्स में रिलीज हो गई है, इसमें एक्टर इंटेंस रोल निभा रहे हैं. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. अब सिद्धांत ने राघव जुयाल के विलेन बनने पर चुप्पी तोड़ी है.

Yudhra: सिद्धांत चतुवेर्दी, मालविका मोहनन, राघव जुयाल, राम कपूर, गजराज राव, शिल्पा शुक्ला स्टारर युधरा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. सोशल मीडिया पर मूवी के एक्शन सीन्स काफी ट्रेंड कर रहे हैं. राघव जुयाल ने इसमें विलेन का किरदार निभाया है. अब सिद्धांत ने एक्टर की तारीफ में बात की है.

सिद्धांत चतुवेर्दी ने राघव जुयाल के विलेन बनने पर क्या कहा

सिद्धांत चतुवेर्दी ने बॉलीवुडलाइफ संग बात करते हुए कहा, “मैंने डीआईडी ​​से राघव का सफर देखा है. वह हमारे सबसे अच्छे डांसरों में से एक हैं और फिर उसकी होस्टिंग भी की. मैंने उनकी फिल्में देखी हैं, जहां वह कॉमेडी करते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग बेहतरीन है. फिर आप किल देखें और मैं इस फिल्म में राघव को देखकर पागल हो गया.

राघव जुयाल की तारीफ में क्या बोले सिद्धांत

मुझे लगता है कि मैं शफीक से बड़ा, बुरा, पागल खलनायक नहीं ढूंढ सकता था. यह फिल्म उनके लिए चमत्कार करेगी. इसके बाद उनका करियर और अच्छा होगा और वो आगे काफी तरक्की करेंगे. कास्टिंग डायरेक्टर उनके पास आएंगे. युधरा का निर्माण रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर की ओर से किया गया है और रवि उदयावर की ओर से निर्देशित है.

दर्शकों को कितनी पसंद आई युधरा

युधरा मूल रूप से एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो गुस्से की समस्या से जूझ रहा है, क्योंकि वह एक ड्रग सिंडिकेट को खत्म करने के मिशन पर है. एक्स पर कई लोग सिद्धांत चतुवेर्दी और राघव की दमदार परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “फर्स्ट डे, फर्स्ट शो फिल्म देखा ये बेहतरीन है. #सिद्धांतचतुर्वेदी और #राघवजुयाल ने इस फिल्म को देखने लायक बना दिया है.” एक अन्य यूजर ने कहा, ”#युधरा मैंने अभी देखा #सिद्धांतचतुर्वेदी स्टारर और #राघव अच्छे हैं, कुछ लूप होल्स भी हैं, लेकिन आकर्षक पैसा वसूल है, सिनेमा भी अनोखा है, एक्शन ठीक है.”

Also Read-

Also Read- Yudhra Movie Review:एक्शन जबरदस्त लेकिन कहानी है पस्त 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें