VIDEO : युजवेंद्र चहल और धनाश्री की ये वीडियो सोशल मीडिया पर क्यों हुई वायरल? आप भी देखें

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Dance Video : भारतीय क्रिकेटर स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने डांस वीडियो से धनाश्री सुर्खियों में छाई रहती है. इन दिनों धनाश्री और युजवेंद्र का एक वीडियो उनके फैंस खूब पसन्द कर रहे है. इस वीडियो में दोनों साथ में नजर आ रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2020 2:46 PM

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Dance Video : भारतीय क्रिकेटर स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने डांस वीडियो से धनाश्री सुर्खियों में छाई रहती है. इन दिनों धनाश्री और युजवेंद्र का एक वीडियो उनके फैंस खूब पसन्द कर रहे है. इस वीडियो में दोनों साथ में नजर आ रहे है.

धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में धनाश्री और चहल आराम से लेटे हुए है और ‘कुर्ता पाजामा गाने पर कमाल के एक्सप्रेशन दे रहे है. वीडियो में दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे है. वहीं, इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है. आये दिन वो अपनी डांस वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इन वीडियोज को फैंस खूब लाइक एंड शेयर भी करते है. उनका एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सिंगर और सॉन्ग राइटर टोनी कक्कड़ के फेमस गाने पर डांस स्टेप करते हुए दिखी थीं. वो पीपीई किट और फेस शील्ड पहन कर एयरपोर्ट पर ‘कुर्ता पजामा’ गाने पर ठुमका लगाती दिखी थीं.

Also Read: VIDEO : दुल्हन के जोड़े में मोनालिसा का धमाकेदार डांस, फैंस बोले- संवरने की क्या…

इससे पहले धनाश्री वर्मा वॉर फिल्‍म के सुपरहिट सॉन्ग ‘घुंघरू टूट गए पर डांस करती नजर आई थी. वीडियो में उनके जबरदस्‍त डांस स्टेप्स और उनके एक्‍सप्रेशन ने भी लोगों का दिल जीता था. धनाश्री डांसर और कोरियोग्राफर मैट स्टीफ अनीना के साथ डांस करती नजर आ रही थी. उन्‍होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ अपने पसंदीदा के साथ ‘घुंघरू’.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा से सगाई कर ली है. चहल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी मंगेतर के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर अपने नये जीवन के बारे में बताया था. युजवेंद्र चहल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमने अपने परिवारों के साथ ‘हां’ कहा.’

Posted By: Divya keshri

Next Article

Exit mobile version