धनश्री वर्मा का पहला म्‍यूजिक वीडियो Oye Hoye Hoye रिलीज, ग्‍लैमरस लुक और डांस मूव्‍स ने खींचा ध्‍यान, VIDEO

Dhanashree Verma Oye Hoye Hoye Song : कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का पहला वीडियो 'ओये होये होए' (Oye Hoye Hoye) रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्‍नी के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 2:28 PM

Jassie Gill: Oye Hoye Hoye | Simar Kaur | Dhanashree | Avvy Sra |Happy Raikoti | Bhushan K | Arvindr

Dhanashree Verma Oye Hoye Hoye Song : कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का पहला वीडियो ‘ओये होये होए’ (Oye Hoye Hoye) रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्‍नी के इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटों में इस वीडियो को 582,964 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है. इस वीडियो में वो जस्सी गिल के साथ शानदार डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. धनाश्री के लुक्‍स ने भी फैंस का ध्‍यान खींचा है. इस सॉन्‍ग को जस्सी गिल और सिमर कौर ने गाया है.

Next Article

Exit mobile version