Dhanashree Verma Dance Video : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma)अपने डांस वीडियो की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो एक कोरियोग्राफर हैं और अक्सर अपने शानदार एक डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. अब उन्होंने समंदर किनारे गजब का डांस किया है.
उन्होंने ‘हाय रामा..हाय रामा..’ गाने पर जबर्दस्त डांस कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. इस गाने में वो घाघरा चोली पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों को हाफ ओपन लुक दिया है. वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके साथ दो पार्टनर भी नजर आ रहे हैं. समंदर किनारे रेत पर उनका डांस वाकई कमाल लग रहा है. कुछ ही घंटों पहले शेयर किये गये इस वीडियो को 167, 857 व्यूज मिल चुके हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए धनाश्री वर्मा ने कैप्शन में लिखा, आपके लिए 90 के दशक के कुछ पॉप मैजिक. मानसून वाइब्स. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, कमाल डांस है. वहीं एक और यूजर ने पूछा चहल भैया किधर है. वहीं यूजर्स इस वीडियो पर दिल वाले इमोजी के जरिए प्यार जता रहे हैं.
बता दें कि धनाश्री वर्मा एक डेंटिस्ट है, इसके अलावा वो एक फेमस कोरियोग्राफर और यूट्यूबर भी हैं. उनका अपना एक यूट्यूब चैनल (धनश्री वर्मा यूट्यूब चैनल) है, जिसमें 15 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. वो बॉलीवुड की बड़ी प्रशंसक हैं और अक्सर बॉलीवुड गानों पर डांस भी करती रहती हैं. पिछले दिनों उनको धनश्री पीपीई किट यानी कि पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स पहनकर डांस करते हुए देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो हुआ था.
सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी तादाद में फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर धनाश्री को 3 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया के भी चर्चित कपल्स में से हैं. अक्सर अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों ने पिछले साल ही शादी की है.